TCS ने तय की बोर्ड मीटिंग की डेट, इस दिन होगा Q2 Results और डिविडेंड का ऐलान, शेयर 3% टूटा

देश की सबसे बड़ी IT Service कंपनी TCS ने मौजूदा वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों और डिविडेंड के लिए बोर्ड मीटिंग के डेट फिक्स कर दी है. कंपनी अगले महीने होने वाली इस मीटिंग में अपने नतीजों का ऐलान करेगी. बहरहाल, पूरे IT सेक्टर में जारी बिकवाली के चलते TCS का शेयर 52वीक लो के आसपास बना हुआ है.

TCS Image Credit: Getty image

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने सोमवार को एक्सचेंज को दी एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी की अगली बोर्ड मीटिंग अक्टूबर, 2025 को होगी. कंपनी बोर्ड मीटिंग में जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के वित्तीय नतीजों का ऐलान करेगी. इसके साथ ही बोर्ड इस मीटिंग में शेयरहोल्डर्स के लिए दूसरा इंटरिम डिविडेंड घोषित करने पर भी विचार करेगा.

बोर्ड मीटिंग और तिमाही नतीजे

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी फाइलिंग में बताया कि 9 अक्टूबर को होने वाली बोर्ड मीटिंग में कंसॉलिडेटेड और स्टैंडअलोन फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स को मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद कंपनी डिविडेंड देने का ऐलान कर सकती है. हालांकि डिविडेंड की रकम का खुलासा मीटिंग के दिन ही किया जाएगा. बोर्ड की बैठक में Q2 रिजल्ट्स का ऐलान निवेशकों के लिए यह संकेत होगा कि कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन किस दिशा में रहा है.

डिविडेंड और रिकॉर्ड डेट

कंपनी ने फाइलिंग में बताया कि डिविडेंड की पात्रता के लिए 15 अक्टूबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. इसका मतलब यह है कि जिन निवेशकों के नाम 15 अक्टूबर तक कंपनी के शेयर रजिस्टर में दर्ज होंगे, वही डिविडेंड के हकदार होंगे. निवेशकों को लाभ पाने के लिए 14 अक्टूबर तक TCS के शेयर अपने डीमैट खाते में रखने होंगे. TCS ने Q1 FY26 में शेयरधारकों को ₹11 प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड दिया था, और इस बार बाजार की उम्मीद है कि कंपनी मजबूत ऑर्डर बुक और कैश फ्लो के चलते आकर्षक डिविडेंड दे सकती है.

शेयर प्राइस पर असर

घोषणा के दिन सोमवार को TCS का शेयर 2.96% टूटकर ₹3,075.50 पर बंद हुआ. शेयर ने 10 दिसंबर] 2024 को 4,494 रुपये का 52 वीक हाई छुआ था. जबकि इस साल 4 अगस्त, 2025 को यह 2,992.05 रुपये के 52-वीक लो पर आ गया. इसके बाद से शेयर लगातार इसके आसपास ही बना हुआ है. सोमवार के क्लोजिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैप 11.12 लाख करोड़ रुपये रहा.

लंबी अवधि के रिटर्न की बात करें तो पिछले पांच साल में TCS के शेयर ने निवेशकों को 26% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. हालांकि, फिलहाल स्टॉक अपने 52-सप्ताह के हाई से करीब 27% नीचे कारोबार कर रहा है. यही वजह है कि शॉर्ट-टर्म निवेशक सतर्क हैं, लेकिन एनालिस्ट्स का मानना है कि डिविडेंड और Q2 रिजल्ट्स से कंपनी का आउटलुक स्पष्ट होगा.

Q1 FY26 का प्रदर्शन

पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) में TCS ने सालाना आधार पर 4.38% की ग्रोथ रिपोर्ट की थी. इस दौरान कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 12,760 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 12,224 करोड़ रुपये था. प्रॉफिट में यह बढ़त दर्शाती है कि कंपनी चुनौतियों के बावजूद अपनी ग्रोथ बरकरार रखने में सफल रही है.

क्यों अहम है बोर्ड मीटिंग?

TCS के लिए आने वाली बोर्ड मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है. इसमें न सिर्फ निवेशकों को डिविडेंड पर स्पष्टता मिलेगी बल्कि यह भी तय होगा कि दूसरी तिमाही में कंपनी का परफॉर्मेंस कैसा रहा. निवेशकों की नजरें 9 अक्टूबर पर टिकी हैं, जब कंपनी अपने Q2 रिजल्ट्स और डिविडेंड पॉलिसी का खुलासा करेगी. निवेशक जो लंबी अवधि के लिए निवेश कर रहे हैं, उनके लिए TCS अभी भी एक मजबूत और भरोसेमंद कंपनी मानी जाती है, लेकिन शॉर्ट-टर्म में शेयर प्राइस में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: Multibagger Alert! InCred की सलाह Camlin Fine Sciences पर लगाएं दांव, 106% रिटर्न का अनुमान


डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.