₹144 से ₹95 हुआ GMP, पहले दिन सब्सक्रिप्शन में भी दिखी सुस्ती; ₹687 करोड़ वाले IPO पर जानें क्या है ब्रोकरेज की राय
ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली जानी-मानी कंपनी अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स का आईपीओ 22 सितंबर यानी सोमवार को प्राइमरी मार्केट में खुल गया है. कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 687.34 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें से करीब 400 करोड़ रुपये का हिस्सा फ्रेश इश्यू से आएगा. इस इश्यू का प्राइस बैंड 718 से 754 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं अब तक IPO को कितना मिला सब्सक्रिप्शन और क्या है जीएमपी का हाल.
Atlanta Electricals GMP: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली जानी-मानी कंपनी अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स का आईपीओ 22 सितंबर यानी सोमवार को प्राइमरी मार्केट में खुल गया है. शुरु से ही ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 687.34 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें से करीब 400 करोड़ रुपये का हिस्सा फ्रेश इश्यू से आएगा जबकि 287.34 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाए जाएंगे. यानी एक तरफ कंपनी नए शेयर बाजार में शेयर उतार रही है और दूसरी तरफ पहले से मौजूद शेयरधारक अपने शेयर बेचकर पैसे निकाल रहे हैं. इस इश्यू का प्राइस बैंड 718 से 754 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं अब तक IPO को कितना मिला सब्सक्रिप्शन और क्या है जीएमपी का हाल.
किस कैटेगरी में मिली ज्यादा बोली?
सब्सक्रिप्शन की बात करें तो चित्तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक पहले दिन यानी 22 सितंबर शाम 5 बजे तक, यह इश्यू 1.00 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में यह 0.99 गुना, QIB कैटेगरी में 1.00 गुना और NII कैटेगरी में 1.03 गुना सब्सक्राइब हुआ यानी शुरुआती प्रतिक्रिया मिलीजुली रही.
क्या हाल है जीएमपी का?
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में 22 सितंबर शाम 7:58 बजे तक इसका GMP 92 रुपये रहा. इस हिसाब से इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹886 तक हो सकती है यानी निवेशक को प्रति शेयर करीब 12.20 फीसदी का अनुमानित फायदा मिल सकता है. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि 18 सितंबर को GMP 125 रुपये था, जो अब घटकर 92 रह गया है यानी पिछले कुछ दिनों से इसमें लगातार गिरावट आ रही है.
हालांकि, Atlanta Electricals IPO को Geojit Investments Ltd. ने सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. वजह है कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक, लगातार फॉइनेंशियल ग्रोथ, हाई ROE-ROCE और पावर इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में लंबे समय तक ग्रोथ की संभावनाएं, जो इसे लॉन्ग-टर्म निवेशकों के लिए आकर्षक बनाती हैं.
कितना है लॉट साइज?
रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम 19 शेयरों का लॉट रखा गया है. अगर कोई छोटा निवेशक इसमें अप्लाई करना चाहता है तो उसे कम से कम 14,326 रुपये लगाने होंगे (ऊपरी प्राइस के हिसाब से). वहीं बड़े निवेशकों यानी sNII और bNII के लिए निवेश की रकम काफी ज्यादा है, जहां उन्हें क्रमशः 2 लाख रुपये और 10 लाख रुपये से ज्यादा लगाना होगा. कर्मचारियों के लिए भी इसमें जगह बनाई गई है और उनके लिए करीब 73 हजार शेयर रिजर्व रखे गए हैं. खास बात यह है कि उन्हें शेयर की कीमत पर 70 रुपये की छूट मिलेगी.
कंपनी के बारे में
अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स दिसंबर 1988 में स्थापित एक फेमस ट्रांसफॉर्मर निर्माण कंपनी है. यह हाई-वोल्टेज और विशेष ट्रांसफॉर्मर बनाती है. कंपनी का फोकस ग्रीन एनर्जी और पावर इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट पर है. कंपनी ने 31 मार्च, 2025 तक देश के 19 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 4,400 ट्रांसफॉर्मर सप्लाई किए हैं. कंपनी के गुजरात और कर्नाटक में चार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, जबकि वडोदरा की नई यूनिट ने जुलाई 2025 में काम करना शुरू किया है.
इसे भी पढ़ें- कोल इंडिया की सहायक कंपनी Bharat Coking Coal के IPO को सेबी की मंजूरी, 46.5 करोड़ शेयर की होगी बिक्री