Jungle Camps, Vishal Mega Mart समेत आ रहे 11 IPO, जानें किसके GMP में कितना दम?

आने वाले समय में कुल 11 IPO आ रहे हैं, इनमें से Jungle Camps IPO और Toss the coin IPO का GMP डबल रिटर्न के संकेत दे रहा है. चलिए जानते हैं कौन से आईपीओ आने वाले हैं और जीएमपी के मामले में कौन कैसा प्रदर्शन कर रहा है...

ग्रे मार्केट में कैसा है आने वाले IPOs का प्रदर्शन? Image Credit: Canva

अगले हफ्ते और आने वाले दिनों में शेयर बाजार में कई नए IPO आने वाले हैं. कई IPO बड़े और चर्चित हैं, जो निवेश का मौका ला रहे हैं जैसे विशाल मेगा मार्ट, Mobikwik, ब्लैकस्टोन समर्थित IGI का IPO और भी. Jungle Camps India IPO का GMP रॉकेट हो चुका है, और भी IPO डबल रिटर्न का संकेत दे रहे हैं. यहां हम आपको 11 IPO की डिटेल्स देंगे, साथ में ये भी बताएंगे कि ये आईपीओ फिलहाल ग्रे मार्केट में कैसे प्रदर्शन कर रहे हैं, इनका ताजा GMP कितना है? चलिए जानते हैं.

Vishal Mega Mart IPO

विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ 11 दिसंबर को खुलेगा. इस हाइपरमार्केट चेन ने प्राइस बैंड 74-78 प्रति शेयर तय किया है और 8,000 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है. यह पूरी तरह से प्रमोटर कंपनी समयत सर्विसेज LLP का ऑफर-फॉर-सेल है. इस आईपीओ में निवेश करने की आखिरी तारीख 13 दिसंबर होगी.

8 दिसंबर को सुबह 8 बजे तक विशाल मेगा मार्ट IPO का GMP 19 रुपये दर्ज किया गया है. इसकी अनुमानित लिस्टिंग 97 रुपये पर हो सकती है. इसका मतलब 24.36 फीसदी लिस्टिंग गेन का संकेत है.

Sai Life Sciences IPO

साई लाइफ साइंसेज का आईपीओ भी 11 दिसंबर से खुलेगा. यह अपने ₹3,043 करोड़ के आईपीओ के जरिए ₹950 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹2,092.6 करोड़ के शेयर ऑफर-फॉर-सेल के तहत बेचेगी. इसके शेयरों की कीमत ₹522-549 प्रति शेयर के बीच तय की गई है. सब्सक्रिप्शन 13 दिसंबर को बंद होगा.

8 दिसंबर को सुबह साई लाइफ साइंसेज IPO का GMP 22 रुपये दर्ज किया गया है. इसकी अनुमानित लिस्टिंग 571 रुपये पर हो सकती है. इसका मतलब 4 फीसदी लिस्टिंग गेन का संकेत है.

Mobikwik IPO

मोबिक्विक का ₹572 करोड़ का आईपीओ भी 11 दिसंबर को खुलेगा. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा, और इसकी कीमत ₹265-279 प्रति शेयर तय की गई है. यह 13 दिसंबर को बंद होगा.

8 दिसंबर को सुबह 8 बजे तक मोबिक्विक IPO का GMP 120 रुपये दर्ज किया गया है. इसकी अनुमानित लिस्टिंग 399 रुपये पर हो सकती है. इसका मतलब 42 फीसदी लिस्टिंग गेन का संकेत है.

Inventurus Knowledge Solutions IPO

इंवेंचुरस नॉलेज सॉल्यूशंस का आईपीओ को रेखा झुनझुनवाला का समर्थन मिला है, यह 12 दिसंबर को खुलेगा और 16 दिसंबर को बंद होगा. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल है और इसका साइज ₹2,498 करोड़ है. इसका प्राइस बैंड सोमवार को बताया जाएगा.

फिलहाल इंवेंचुरस नॉलेज सॉल्यूशंस का GMP शून्य यानी जीरो है.

International Gemmological Institute IPO

ब्लैकस्टोन से समर्थन प्राप्त इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट का आईपीओ 13 दिसंबर से 17 दिसंबर तक खुला रहेगा. यह कंपनी हीरे और ज्वेलरी की सर्टिफिकेशन सर्विसेज देती है और इसका आईपीओ ₹4,225 करोड़ का होगा. इसमें ₹1,475 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹2,750 करोड़ का ऑफर-फॉर-सेल शामिल है. इसका प्राइस बैंड 9 दिसंबर को बताया जाएगा.

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट IPO का GMP 111 फीसदी के मुनाफे का संकेत दे रहा है. ध्यान रहे फिलहाल प्राइस बैंड सामने नहीं आया है.

Dhanlaxmi Crop Science IPO

SME की कैटेगरी का धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस का आईपीओ 9-11 दिसंबर तक खुलेगा. इसका प्राइस बैंड ₹52-55 प्रति शेयर तय किया गया है.

8 दिसंबर को सुबह 8 बजे तक धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस IPO का GMP 28 रुपये दर्ज किया गया है. इसकी अनुमानित लिस्टिंग 83 रुपये पर हो सकती है. इसका मतलब 50.91 फीसदी लिस्टिंग गेन का संकेत है.

Jungle Camps India IPO

इसी कैटेगरी में जंगल कैंप्स इंडिया, जो वाइल्डलाइफ कैंप्स और होटलों को ऑपरेट करती है, 10 दिसंबर को अपना ₹29.4 करोड़ का आईपीओ लॉन्च करेगी. इसका प्राइस बैंड ₹68-72 प्रति शेयर तय किया गया है.

8 दिसंबर को सुबह 8 बजे तक जंगल कैंप्स इंडिया IPO का GMP 72 रुपये दर्ज किया गया है. इसकी अनुमानित लिस्टिंग 147 रुपये पर हो सकती है. इसका मतलब 104.17 फीसदी लिस्टिंग गेन का संकेत है.

Toss The Coin IPO

टॉस द कॉइन, चेन्नई की एक मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी है, जिसका आईपीओ 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक खुला रहेगा. यह अपने ₹9.2 करोड़ के आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन लेगी. इसका प्राइस बैंड ₹172-182 प्रति शेयर तय किया गया है.

8 दिसंबर को सुबह टॉस द कॉइन IPO का GMP 182 रुपये दर्ज किया गया है. इसकी अनुमानित लिस्टिंग 382 रुपये पर हो सकती है. इसका मतलब 109.89 फीसदी लिस्टिंग गेन का संकेत है.

Purple United Sales IPO

फैशन ब्रांड पर्पल यूनाइटेड सेल्स 11-13 दिसंबर तक अपने ₹32.8 करोड़ के आईपीओ के जरिए निवेशकों से सब्सक्रिप्शन लेगा. इसका प्राइस बैंड ₹121-126 प्रति शेयर है.

8 दिसंबर को सुबह पर्पल यूनाइटेड सेल्स IPO का GMP 20 रुपये दर्ज किया गया है. इसकी अनुमानित लिस्टिंग 126 रुपये पर हो सकती है. इसका मतलब 15.87 फीसदी लिस्टिंग गेन का संकेत है.

Supreme Facility Management IPO

पुणे की कंपनी सुप्रीम फैसिलिटी मैनेजमेंट भी ₹50 करोड़ के आईपीओ के साथ 11 दिसंबर को बाजार में कदम रखेगी. इसका प्राइस बैंड ₹72-76 प्रति शेयर तय किया गया है.

फिलहाल सुप्रीम फैसिलिटी मैनेजमेंट का GMP जीरो है.

यह भी पढ़ें: न्यू नोएडा, न्यू गुरुग्राम और न्यू गाजियाबाद, कैसे होंगे, कहां बनेंगे, क्या मिलेगा खास, जानें सबकुछ

Yash Highvoltage IPO

ट्रांसफॉर्मर बशिंग्स बनाने वाली कंपनी यश हाईवोल्टेज अपना पहला आईपीओ 12 दिसंबर को ला रही है 16 दिसंबर को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड अगले हफ्ते बताया जाएगा.

फिलहाल इसके GMP की जानकारी नहीं है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.