रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी का खुल रहा IPO, GMP दे रहा ₹25000 मुनाफे का संकेत, दमदार है ऑर्डर बुक

रियल एस्टेट सपोर्ट और सेल्स मैनेजमेंट सेक्टर की PropTech कंपनी Justo Realfintech अपना SME IPO लेकर शेयर बाजार में दस्तक देने जा रही है. 24-26 सितंबर तक बिडिंग के लिए खुलने वाले इस फ्रेश इश्यू से कंपनी बाजार से करोड़ों रुपये जुटाएगी. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 2.54 लाख रुपये है. जीएमपी में भी तेजी दर्ज की गई है.

Justo Realfintech IPO Image Credit: Canva/ Money9

Justo Realfintech IPO: रियल एस्टेट सपोर्ट और सेल्स मैनेजमेंट सेक्टर की कंपनी Justo Realfintech शेयर बाजार में दस्तक देने जा रही है. अगले सप्ताह कंपनी का IPO (Initial public offering) बिडिंग के लिए खुल रहा है. यह एक फ्रेश SME आईपीओ है. यानी इस इश्यू के जरिए जुटाई जाने वाली रकम का पूरा हिस्सा कंपनी के पास जाएगा. इस आईपीओ के जरिए कंपनी बाजार से 63 करोड़ रुपये जुटाएगी.

Justo Realfintech IPO डिटेल्स

इस इश्यू में रुचि रखने वाले निवेशकों के पास निवेश करने के लिए 24 सितंबर से 26 सितंबर तक का मौका है. ध्यान रहे कि कंपनी ने 1000 शेयरों का एक लॉट बनाया है और रिटेल निवेशकों के लिए दो लॉट खरीदने की न्यूनतम सीमा तय की है. इसलिए रिटेल निवेशक को इस इश्यू में हिस्सा लेने के लिए 2,54,000 रुपये निवेश करने होंगे.

डिटेल्सजानकारी
IPO की तारीख24 सितम्बर 2025 से 26 सितम्बर 2025
फेस वैल्यू₹10 प्रति शेयर
इश्यू प्राइस बैंड₹120 से ₹127 प्रति शेयर
लॉट साइज1,000 शेयर
बिक्री का प्रकारफ्रेश कैपिटल
कुल इश्यू साइज49,61,000 शेयर (लगभग ₹63.00 करोड़)
कहां होगी लिस्टिंगBSE SME

GMP क्या है इशारा?

21 सितंबर, रविवार की शाम 4 बजकर 53 मिनट पर इस इश्यू का जीएमपी 25 रुपये है, जिसमें पिछले तीन दिन से कोई बदलाव नहीं देखा गया है. मौजूदा जीएमपी के आधार पर कंपनी के शेयर 19.69 फीसदी प्रीमियम पर बाजार में लिस्ट हो सकते हैं. इस आधार पर निवेशकों को लिस्टिंग गेन के रूप में 25000 रुपये का मुनाफा होगा. हालांकि यह एक अनुमानित राशि है. इसमें कभी भी बदलाव हो सकता है.

यह भी पढ़ें: बुलडोजर और क्रेन बनाने वाली कंपनी का खुल रहा IPO, GMP 42% भागा, USA-चीन-दुबई तक फैला है बिजनेस

कहां खर्च होंगे पैसे?

इश्यू का उद्देश्यखर्च होने वाली रकम (करोड़ में)
वर्किंग कैपिटल के लिए36.5
IT इंफ्रास्ट्रक्चर और तकनीकी प्लेटफॉर्म के विकास के लिए6.3
कंपनी द्वारा लिए गए कुछ बकाया उधार के भुगतान के लिए5
सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य15.2

क्या करती है कंपनी?

JUSTO Realfintech एक PropTech कंपनी है जो रियल एस्टेट डेवलपर्स के लिए प्रॉपर्टी प्रोजेक्ट्स की बिक्री और मार्केटिंग को आसान और प्रभावी बनाने का काम करती है. यह खुद बिल्डिंग या प्रोजेक्ट नहीं बनाती, बल्कि डेवलपर्स के साथ साझेदारी करके उनकी प्रॉपर्टीज की बिक्री बढ़ाने, ग्राहक तक सही जानकारी पहुंचाने और पूरे सेल्स प्रोसेस को टेक्नोलॉजी के माध्यम से मैनेज करने में मदद करती है.

इसका मुख्य फोकस मिड-टिकट हाउसिंग और कमर्शियल प्रॉपर्टीज पर है, और यह विशेष रूप से महाराष्ट्र के पुणे, मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन और अन्य शहरों में सक्रिय है. मिड-टिकट हाउसिंग का मतलब है, ऐसे घर या फ्लैट जिनकी कीमत लो-इनकम (सस्ते घरों) और लग्जरी के बीच आती है. चित्तौड़गढ़ के अनुसार 31 मार्च, 2025 तक कंपनी का ऑर्डर बुक 4149.56 करोड़ रुपये का था. साथ ही Screener के मुताबिक कंपनी पर कर्ज ना के बराबर है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.