ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली इस कंपनी ने फाइल किया DRHP, IPO से ₹300 करोड़ जुटाने का प्लान, जानें कहां खर्च होगा पैसा?
ट्रांसफॉर्मर निर्माता कंपनी कनौहर इलेक्ट्रिकल्स ने शेयर बाजार में कदम रखने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने सेबी के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट दस्तावेज दाखिल किए हैं. इस पब्लिक इश्यू के जरिए कंपनी पूंजीगत खर्च और वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए निवेशकों से धन जुटाने की योजना बना रही है.
Kanohar Electricals IPO Details: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली उत्तर प्रदेश की कंपनी कनौहर इलेक्ट्रिकल्स (Kanohar Electricals) ने शेयर बाजार में उतरने की तैयारी कर ली है. कंपनी ने सेबी (SEBI) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी पूंजीगत खर्च और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए निवेशकों से पूंजी जुटाएगी.
₹300 करोड़ का फ्रेश इश्यू
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, कनौहर इलेक्ट्रिकल्स इस आईपीओ में 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर K Sons Family Trust करीब 1.45 करोड़ शेयर ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए बेचेंगे. कंपनी आईपीओ से पहले ₹60 करोड़ का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट भी कर सकती है.
कहां खर्च होगा पैसा?
आईपीओ से मिलने वाले पैसों में से 66.74 करोड़ रुपये कंपनी अपने गंगोल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में नई मशीनरी, उपकरण खरीदने, ऑफिस बिल्डिंग के निर्माण और सस्टेनेबिलिटी प्रोजेक्ट्स पर खर्च करेगी. इसके अलावा 130 करोड़ रुपये की राशि कंपनी की बढ़ती वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए इस्तेमाल की जाएगी, जबकि बाकी पैसा सामान्य कॉरपोरेट कार्यों में लगाया जाएगा.
बढ़ा मुनाफा, बड़ी कंपनियों से मुकाबला
कंपनी बिजली ट्रांसमिशन, रेलवे, रिन्यूएबल एनर्जी और पावर डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर के लिए ट्रांसफॉर्मर बनाती है. यह Hitachi Energy India, BHEL, CG Power, Schneider Electric जैसी बड़ी कंपनियों से मुकाबला करती है. सितंबर 2025 को समाप्त छह महीनों में कंपनी ने 165.5 करोड़ रुपये की आय पर 30.6 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया. वहीं मार्च 2025 में खत्म वित्त वर्ष में मुनाफा 267 फीसदी बढ़कर 65.1 करोड़ रुपये हो गया, जबकि रेवेन्यू 450.6 करोड़ रुपये पहुंच गया. इस आईपीओ को नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज मैनेज करेंगे.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.