IPO खुलने से पहले GMP में बड़ी रैली, लिस्टिंग के साथ हो सकती है ₹24000 की कमाई; क्या करती है कंपनी?
शेयर बाजार की मौजूदा सुस्ती का असर जहां मेनबोर्ड आईपीओ पर दिख रहा है, वहीं SME सेगमेंट में माहौल बेहतर बना हुआ है. इस SME कंपनी का IPO 28 जनवरी को खुलने जा रहा है, जिसके जरिए कंपनी करीब 66 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. ग्रे मार्केट में मजबूत GMP के चलते इस इश्यू से अच्छी लिस्टिंग की उम्मीद जताई जा रही है. प्राइस बैंड, लॉट साइज और निवेश से जुड़ी सभी अहम जानकारी यहां विस्तार से दी गई है.
Msafe IPO SME GMP Surges: शेयर बाजार में सुस्ती का असर अब प्राइमरी मार्केट में भी दिखने लगा है. कुछ दिन पहले कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी के आईपीओ के लिए निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था लेकिन उसके बाद से मामला थोड़ा ठंडा पड़ गया. लेकिन मेनबोर्ड से उलट, SME सेगमेंट का माहौल थोड़ा बेहतर है. मौजूदा समय में कई SME कंपनियों के इश्यू खुले हुए हैं या खुलने के लिए तैयार खड़े हैं. आज हम उन्हीं में से एक SME IPO की बात करने वाले हैं. नाम है Msafe. ग्रे मार्केट पर कंपनी का इश्यू अच्छी लिस्टिंग की ओर इशारा कर रहा है. आइए विस्तार से सभी जानकारियां देते हैं.
IPO के बारे में
Msafe एक इक्विपमेंट सेंट्रिक कंपनी है जिसका आईपीओ 28 जनवरी को खुलने वाला है. इश्यू के जरिये कंपनी तकरीबन 66 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 4 करोड़ रुपये मार्केट मेकर के लिए रिजर्व रखा गया है. ऐसे में नेट पब्लिक इश्यू का साइज 63 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच जाता है. इसमें 50 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और 12 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिये जुटाए जाएंगे. आईपीओ में दांव लगाने के लिए निवेशकों के पास 30 जनवरी तक का समय होगा. इश्यू के लिए कंपनी ने 116 रुपये से 123 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इश्यू के एक लॉट में 1000 शेयर शामिल हैं.
क्या है ग्रे मार्केट का हाल?
इश्यू खुलने से पहले ग्रे मार्केट का प्रीमियम दमदार लिस्टिंग की ओर बढ़ रहा है. GMP के मौजूदा संकेतों की मानें तो कंपनी की लिस्टिंग तय प्राइस बैंड से 9.76 फीसदी ज्यादा भाव पर हो सकती है. ऐसी स्थिति में लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 12 रुपये और प्रति लॉट 12000 रुपये का मुनाफा हो सकता है. चूंकि, दांव लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम 2 लॉट की खरीदारी करनी ही होगी. ऐसे में निवेशकों को लिस्टिंग के साथ कुल 24000 रुपये का कुल मुनाफा संभावित है.
कौन कितना लगा सकता है दांव?
आईपीओ में दांव लगाने के लिए अलग-अलग कैटेगरी को लेकर अलग-अलग कैप है. इस आधार पर रिटेल निवेशक कम से कम और ज्यादा से ज्यादा 2 लॉट की खरीदारी कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें 2000 शेयर मिलेंगे जिसकी कीमत 2,46,000 रुपये होगी. इससे इतर, S-HNI की कैटेगरी कम से कम 3 और ज्यादा से ज्यादा 8 लॉट के लिए बोली लगा सकता है. जिसके लिए उन्हें क्रमश: 3,69,000 और 9,84,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
क्या करती है कंपनी?
Msafe Equipments Limited की स्थापना साल 2019 में हुई थी और यह कंपनी ऊंचाई पर सुरक्षित तरीके से काम करने के लिए इस्तेमाल होने वाले सेफ्टी और एक्सेस इक्विपमेंट्स के निर्माण, बिक्री और रेंटल के कारोबार में है. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में एल्युमिनियम और माइल्ड स्टील स्कैफोल्डिंग, एल्युमिनियम लैडर और FRP लैडर शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल कंस्ट्रक्शन, मेंटेनेंस, इंस्टॉलेशन, रिपेयर और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कामों में किया जाता है. Msafe की उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं और देश के कई राज्यों जैसे महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, पंजाब और पश्चिम बंगाल में 17 वेयरहाउस का मजबूत नेटवर्क मौजूद है, जिससे प्रोडक्ट्स की सप्लाई और रेंटल ऑपरेशन सुचारु रूप से चलते हैं.
ये भी पढ़ें- ये फैशन कंपनी ला रही IPO, शाहरुख-सचिन, माधुरी से लेकर इन दिग्गजों का लगा है दांव, सेबी से मिली मंजूरी
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.