चीन से डील को लेकर ट्रंप ने अब इस पड़ोसी देश को दिखाई आंख, दी 100% टैरिफ की धमकी; कहा- निगल लेगा ड्रैगन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को चीन के साथ किसी भी व्यापारिक समझौते से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी है. Truth Social पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर कनाडा चीन के लिए अमेरिका में सामान भेजने का रास्ता बना, तो उस पर 100 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा. इस बयान से वैश्विक व्यापार और सप्लाई चेन को लेकर नई चिंता खड़ी हो गई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Trump Tariff Warning to Canada over China: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को लेकर एक बेहद कड़ा और सीधा बयान दिया है, जिससे वैश्विक व्यापार और राजनीति में हलचल मच गई है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट करते हुए कनाडा को चीन के साथ किसी भी तरह के व्यापारिक समझौते से दूर रहने की चेतावनी दी. इसी के साथ ट्रंप ने कनाडा पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की भी बात कही है.

नहीं बर्दाश्त करेगा अमेरिका!

ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को निशाने पर लेते हुए कहा कि अगर उन्हें लगता है कि कनाडा चीन के लिए अमेरिका में सामान भेजने का “ड्रॉप ऑफ पोर्ट” बन सकता है, तो वे पूरी तरह गलत हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अमेरिका ऐसी किसी भी व्यवस्था को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा.

अपने बयान में ट्रंप ने चीन के साथ नजदीकी आर्थिक रिश्तों को कनाडा के लिए खतरनाक बताते हुए कहा कि अगर कनाडा ने बीजिंग के साथ समझौता किया, तो चीन धीरे-धीरे उसकी अर्थव्यवस्था को निगल जाएगा. ट्रंप के मुताबिक इससे न सिर्फ कनाडा के कारोबार तबाह होंगे, बल्कि वहां की सामाजिक संरचना और जीवनशैली पर भी गहरा असर पड़ेगा.

100 फीसदी टैरिफ!!!

इतना ही नहीं, ट्रंप ने खुली चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कनाडा चीन के साथ कोई बड़ा व्यापारिक सौदा करता है, तो अमेरिका तुरंत जवाबी कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में अमेरिका कनाडा से आने वाले सभी सामानों और उत्पादों पर सीधे 100 फीसदी टैरिफ लगा देगा. इससे कनाडाई कंपनियों को अमेरिकी बाजार में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

बढ़ेगी ग्लोबल टेंशन

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब वैश्विक स्तर पर सप्लाई चेन, व्यापार नीति और चीन की बढ़ती आर्थिक ताकत को लेकर पहले से ही तनाव बना हुआ है. अमेरिका लगातार यह संदेश दे रहा है कि वह अपने बाजार और घरेलू उद्योगों को विदेशी प्रतिस्पर्धा से बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. ट्रंप की यह आक्रामक भाषा आने वाले समय में अमेरिका-कनाडा-चीन के रिश्तों को और जटिल बना सकती है. खास तौर पर तब, जब कई देश चीन के साथ व्यापार बढ़ाने के विकल्प तलाश रहे हैं, अमेरिका इस पर सख्त नजर बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें- ट्रंप ने ‘बोर्ड ऑफ पीस’ पर किए हस्ताक्षर! गाजा में शांति का आगाज, हमास को दिया अल्टीमेटम