ये फैशन कंपनी ला रही IPO, शाहरुख-सचिन, माधुरी से लेकर इन दिग्गजों का लगा है दांव, सेबी से मिली मंजूरी
Pernia’s Pop-Up Shop की पैरेंट कंपनी Purple Style Labs को ₹660 करोड़ के IPO के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है, जिसमें शाहरुख खान, सचिन तेंदुलकर और माधुरी दीक्षित जैसे सितारों का निवेश जुड़ा है. तेज रेवेन्यू ग्रोथ, मजबूत डिजिटल-फर्स्ट मॉडल और बढ़ते लग्ज़री बाजार के चलते यह IPO निवेशकों के लिए खास आकर्षण बन सकता है.
Upcoming IPO: भारत की प्रमुख लग्जरी फैशन कंपनी Pernia’s Pop-Up Shop अब शेयर बाजार में एंट्री की तैयारी कर रही है. इसकी पैरेंट कंपनी Purple Style Labs को सेबी से IPO लाने की मंजूरी मिल गई है. यह IPO पूरी तरह फ्रेश इश्यू होगा, जिसके जरिए कंपनी ₹660 करोड़ जुटाएगी. इस कंपनी में शाहरुख-सचिन से लेकर सलमान और माधुरी दीक्षित जैसे सेलेब्स का पैसा लगा हुआ है.
कौन है कंपनी का प्रमोटर?
Purple Style Labs के प्रमोटर और फाउंडर अभिषेक अग्रवाल हैं. कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 27.10 फीसदी है, जबकि करीब 60 फीसदी हिस्सेदारी लॉन्ग टर्म निवेशकों के पास है. संस्थागत निवेशकों में Enam Holdings की इकाई Volrado सबसे बड़ी शेयरहोल्डर है. इसके अलावा आकाश भंसाली, Singularity AMC, SageOne, Alchemy और Value Quest जैसे नाम भी निवेशक सूची में शामिल हैं. प्राइवेट इन्वेस्टर्स में बिनी बंसल, नवरोज उडवाडिया, नीलेश भटनागर, उत्पल सेठ, सिड योग, हरीश शाह, राहुल कल्याण और मुकुल अग्रवाल शामिल हैं. PE और VC निवेशकों में प्रेमजी इंवेस्ट जुड़े रहे राहुल गर्ग का नाम भी इसमें शामिल है.
सितारों के दम से बढ़ रही चमक
Purple Style Labs में कई दिग्गज सेलिब्रिटी निवेशकों का पैसा लगा हुआ है. इनमें शाहरुख खान, सलमान खान और उनका परिवार, सचिन तेंदुलकर, माधुरी दीक्षित और महेश बाबू जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इन सितारों की मौजूदगी ने ब्रांड की पहचान और रिकॉल वैल्यू को और मजबूत किया है.
यह भी पढ़ें: इन छोटी कंपनियों पर लट्टू हुए FIIs और DIIs, धड़ाधड़ बढ़ा रहे हिस्सेदारी, ये फैक्टर्स खींच रहें ध्यान
हालिया फंडिंग से बढ़ा भरोसा
Purple Style Labs ने मार्च 2025 में Series E फंडिंग राउंड में 40 मिलियन डॉलर जुटाए थे. IPO से पहले हुई इस फंडिंग ने कंपनी के डिजिटल-फर्स्ट और प्लेटफॉर्म-आधारित लग्ज़री फैशन मॉडल पर निवेशकों के भरोसे को और मजबूत किया है.
तेज ग्रोथ और मजबूत ऑपरेशंस
Pernia’s Pop-Up Shop ने FY25 में ₹588.31 करोड़ का ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू दर्ज किया. कंपनी का रेवेन्यू FY20 के ₹45 करोड़ से बढ़कर FY24 में ₹508 करोड़ तक पहुंच गया, जो करीब 83 फीसदी का शानदार CAGR दिखाता है. कंपनी का एवरेज ऑर्डर वैल्यू ₹56,106 रहा.