IPO next week: अगले हफ्ते कमाई के लिए खुलेंगे ये 6 SME इश्यू, पैसा रखें तैयार! जानें लिस्ट में कौन-कौन शामिल
अगले हफ्ते IPO बाजार में रौनक रहेगी, जहां 6 SME कंपनियां अपने पब्लिक इश्यू लेकर शेयर बाजार में उतरेंगी. ऐसे में निवेशकों के पास कमाई का एक और मौका होगा. इनमें CKK Retail Mart सबसे बड़ा IPO होगा, इसके अलावा कुछ और कंपनियां भी इस लिस्ट में शामिल होंगी. तो किस दिन कौन-सा खुलेगा आईपीओ यहां जानें डिटेल.
IPO next week: अगले सप्ताह आईपीओ बाजार में हलचल देखने को मिल सकती है. निवेशकों से पैसे जुटाने के लिए तमाम SME शेयर मार्केट में उतरेंगे. कम से कम 6 कंपनियां अगले हफ्ते यानी 26 जनवरी से 30 जनवरी के अपने पब्लिक इश्यू लेकर निवेशकों के सामने होंगी. इसके अलावा पांच कंपनियों की लिस्टिंग भी अगले हफ्ते होने की उम्मीद है. ऐसे में निवेशकों के पास कमाई के मौके होंगे. तो कौन-कौन सी कंपनियां अपने IPO को करेंगी लॉन्च आइए जानते हैं.
CKK Retail Mart
आने वाले हफ्ते का सबसे बड़ा SME इश्यू CKK Retail Mart का होगा. कंपनी इस IPO के जरिए कुल ₹88.02 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है. इसमें 44,08,000 नए शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर साकुमा इंफ्रास्ट्रक्चर एंड रियलटी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 9,92,000 शेयर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के तहत पेश किए जाएंगे. IPO से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी लीजहोल्ड प्लॉट और उन पर बने वेयरहाउस के अधिग्रहण, वेयरहाउस की मरम्मत व नवीनीकरण, वर्किंग कैपिटल और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों में करेगी. यह IPO 30 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. 3 फरवरी को बंद होगा. लिस्टिंग 6 फरवरी को होने की उम्मीद है. इसमें रिटेल निवेक 1,600 शेयरयानी कम से कम 2 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं.
Kasturi Metal Composite IPO
यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा, जिसका साइज ₹17.61 करोड़ है. शेयरों का प्राइस बैंड ₹61 से ₹64 तय किया गया है. सब्सक्रिप्शन 27 जनवरी से 29 जनवरी तक खुलेगा और लिस्टिंग 3 फरवरी को होगी. रिटेल निवेशकों के लिए लॉट साइज 4,000 शेयर रखा गया है.
NFP Sampoorna Foods IPO
यह कंपनी ₹24.53 करोड़ का फ्रेश इश्यू ला रही है. प्राइस बैंड ₹52 से ₹55 प्रति शेयर तय किया गया है. यह IPO भी 27 जनवरी को खुलेगा और 29 जनवरी को बंद होगा. लिस्टिंग 3 फरवरी को संभावित है. रिटेल निवेशकों के लिए लॉट साइज 4,000 शेयर रहेगा.
Kanishk Aluminium India IPO
इस IPO का इश्यू साइज ₹29.20 करोड़ है और यह भी फ्रेश इश्यू है. शेयर की कीमत ₹73 प्रति शेयर रखी गई है. सब्सक्रिप्शन 28 जनवरी से 30 जनवरी तक खुलेगा. लिस्टिंग 4 फरवरी को होगी. लॉट साइज 3,200 शेयर तय किया गया है.
Msafe Equipments IPO
Msafe Equipments का इश्यू ₹66.42 करोड़ का होगा, जिसमें फ्रेश इश्यू और OFS दोनों शामिल हैं. प्राइस बैंड ₹116 से ₹123 प्रति शेयर रखा गया है. सब्सक्रिप्शन 28 जनवरी को खुलेगा और 30 जनवरी को बंद होगा. लिस्टिंग 4 फरवरी को होगी. रिटेल निवेशकों के लिए लॉट साइज 2,000 शेयरों का है.
यह भी पढ़ें: इस स्मॉल कैप स्टॉक पर मुकुल अग्रवाल और आशीष कचोलिया का दांव, रेलवे के लिए ‘कवच’ बनाती है कंपनी, दे चुकी है 3552% का रिटर्न
Accretion Nutraveda IPO
यह कंपनी ₹24.77 करोड़ का फ्रेश इश्यू ला रही है. इसका प्राइस बैंड ₹122 से ₹129 तय किया गया है. सब्सक्रिप्शन 28 जनवरी से 30 जनवरी तक रहेगा और लिस्टिंग 4 फरवरी को संभावित है. लॉट साइज 2,000 शेयर रखा गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.