केआरएन हीट एक्सचेंजर की स्टॉक मार्केट में धमाकेदार एंट्री, 118% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ स्टॉक

केआरएन हीट एक्सचेंजर और रेफ्रिजरेशन का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 25 से 27 सितंबर के बीच ओपन हुआ था. इश्यू को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था.

स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए केआरएन हीट एक्सचेंजर के शेयर. Image Credit: Getty image

केआरएन हीट एक्सचेंजर ने शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की है. एनएसई पर केआरएन हीट एक्सचेंजर के शेयर की कीमत 480 प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है, जो इश्यू प्राइस 220 रुपये से 118.18 फीसदी अधिक है. बीएसई पर केआरएन हीट एक्सचेंजर के शेयर 470 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से 113.64 फीसदी अधिक है.

मिला था शानदार रिस्पॉन्स

केआरएन हीट एक्सचेंजर और रेफ्रिजरेशन का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 25 से 27 सितंबर के बीच ओपन हुआ था. इश्यू को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था. केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ के तहत 15,543,000 नए शेयर जारी किए गए थे, जिनकी कीमत 209-220 रुपये प्रति शेयर रखी गई थी. यह आईपीओ 214.42 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें NII ने 431.63 गुना, QIB ने 253.04 गुना और खुदरा निवेशकों ने 98.29 गुना बोली लगाई.

कुछ ही मिनटों में हुआ था फुल सब्‍स्‍क्राइब

केआरएन हीट एक्सचेंजर को सबसे अधिक नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स से सबसे ज्‍यादा 431.63 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन प्राप्त हुआ, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) से 253.04 गुना ज्‍यादा सब्‍सक्रिप्‍शन मिला. वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) ने 98.29 गुना सब्‍सक्राइब किया. केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन का आईपीओ बुधवार को खुला था, जो कुछ ही मिनटों में पूरी तरह से सब्‍स्‍क्राइब हो गया था. पहले दिन इसे 24.09 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला, जबकि दूसरे दिन आईपीओ को 58.17 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला, वहीं तीसरे दिन इसे 214 गुना से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब किया गया.

क्या करती है कंपनी

कंपनी की स्थापना 2017 में हुई थी. हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन इंडस्ट्री के लिए कॉपर और एल्यूमीनियम फिन और ट्यूब टाइप हीट एक्सचेंजर्स बनाने का काम करने वाली यह कंपनी फिलहाल देश में अपने सेक्टर की टॉप कंपनियों में शामिल है. घरेलू उद्योग में खपत के साथ ही कंपनी के पास व्यापक निर्यात व्यापार भी है. कंपनी कंडेनसर कॉइल, इवेपोरेटर यूनिट, इवेपोरेटर कॉइल, हेडर, कॉपर पार्ट्स, फ्लूइड, स्टीम कॉइल और शीट मेटल पार्ट्स बनाती है.

Latest Stories

सिर्फ 0.83 गुना सब्सक्राइब हुआ KSH International IPO, रिटेल और NII कैटेगरी में नहीं दिखा उत्साह; जानें कैसा है GMP का हाल

ICICI Prudential AMC IPO शुक्रवार को शेयर मार्केट में करेगा डेब्यू, लिस्टिंग से पहले GMP में उछाल; जानें क्या मिल रहे संकेत

आज से खुल रहा ₹38 करोड़ का ये SME IPO, GMP फुस्‍स, क्‍या जम्‍मू-कश्‍मीर की ये कंपनी करा पाएगी कमाई

SEBI बोर्ड ने IPO लॉक-इन नियमों, डिस्क्लोजर फ्रेमवर्क में बदलाव को दी मंजूरी, अब प्रॉस्पेक्टस का मिलेगा QR

ICICI Prudential AMC की लिस्टिंग से पहले ही PL Capital का बड़ा दांव, शेयर में 45% की आएगी तेजी; GMP भी तूफानी

सर्दी में IPO बाजार में आने वाली है गर्माहट, यशोदा हेल्थकेयर समेत इन 7 कंपनियों को सेबी से मिली हरी झंडी, जानें डिटेल्स