KSH International IPO को पहले दिन सिर्फ इतना मिला सब्सक्रिप्शन, BHEL-हिताची कंपनी की क्लाइंट, GMP फिर भी जीरो

KSH International IPO: KSH इंटरनेशनल का 710 करोड़ रुपये का IPO है, जिसमें 420 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर्स द्वारा 290 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) कंपोनेंट शामिल है. शेयर बिक्री से पहले KSH इंटरनेशनल ने एंकर निवेशकों से 213 करोड़ रुपये जुटाए.

KSH इंटरनेशनल का इनिशियल आईपीओ डिटेल्स. Image Credit: Money9live

KSH International IPO: मैग्नेट वाइंडिंग वायर बनाने वाली एक बड़ी कंपनी KSH इंटरनेशनल का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) मंगलवार 16 दिसंबर को ओपन हुआ. पहले दिन इस पब्लिक ऑफर को निवेशकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. KSH इंटरनेशनल IPO गुरुवार 18 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा, जिससे इन्वेस्टर्स को बिड लगाने का पूरा मौका मिलेगा.

KSH इंटरनेशनल IPO सब्सक्रिप्शन स्टेटस

KSH इंटरनेशनल IPO पहले दिन 15 फीसदी सब्सक्राइब हुआ, क्योंकि इसे 19,95,084 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि ऑफर पर 1,36,16,438 शेयर थे. IPO का रिटेल हिस्सा 0.27 गुना सब्सक्राइब हुआ, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर (NII) हिस्सा 0.06 गुना, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) हिस्से के लिए अभी तक कोई बोली नहीं आई है.

KSH इंटरनेशनल IPO GMP

KSH इंटरनेशनल IPO के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम कमजोर बना हुआ है. इन्वेस्टोरगेन के डेटा के अनुसार, मंगलवार 16 दिसंबर KSH इंटरनेशनल IPO का GMP 0 रुपये है. मौजूदा GMP पर KSH इंटरनेशनल IPO की लिस्टिंग कीमत इश्यू प्राइस के बराबर हो सकती है.

KSH इंटरनेशनल IPO की डिटेल्स

KSH इंटरनेशनल का 710 करोड़ रुपये का IPO है, जिसमें 420 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर्स द्वारा 290 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) कंपोनेंट शामिल है. IPO की कीमत 365-384 रुपये प्रति शेयर तय की गई है निवेशक 39 शेयरों के लॉट में इश्यू के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

फ्रेश इश्यू से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, सुपा और चाकन फैसिलिटी में मशीनरी के विस्तार, सुपा में रूफटॉप सोलर पावर प्लांट लगाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

एंकर निवेशकों से जुटाए हैं इतने पैसे

शेयर बिक्री से पहले KSH इंटरनेशनल ने एंकर निवेशकों से 213 करोड़ रुपये जुटाए. HSBC ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फंड्स, सोसाइटे जेनरल, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस, एडलवाइस लाइफ इंश्योरेंस, HDFC म्यूचुअल फंड, कोटक MF, LIC MF और बैंक ऑफ बड़ौदा MF उन संस्थानों में से थे, जिन्होंने एंकर बुक में हिस्सा लिया और 384 रुपये पर शेयर खरीदे.

कंपनी का कारोबार

1981 में स्थापित KSH इंटरनेशनल, जो अपने प्रोडक्ट्स को KSH ब्रांड के तहत बेचती है, ने चार दशकों में एक मजबूत पहचान बनाई है. कंपनी कई बड़े क्लाइंट्स को सर्विस देती है और 24 देशों को एक्सपोर्ट भी करती है. इसके 117 क्लाइंट्स में, कुछ प्रमुख नामों में भारत बिजली, BHEL, हिताची एनर्जी इंडिया, सीमेंस एनर्जी इंडिया, तोशिबा T&D सिस्टम्स, CG पावर और अमीरात ट्रांसफार्मर एंड स्विचगियर शामिल हैं.

कब हो सकती है लिस्टिंग?

यह वर्तमान में तीन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज चलाती है, दो चाकन, पुणे में और एक तलोजा, रायगढ़ में, चौथी फैसिलिटी सुपा, अहिल्यानगर में है, जिसके FY26 में ऑपरेशन शुरू होने की उम्मीद है. KSH इंटरनेशनल के शेयर अगले हफ्ते 23 दिसंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: 70% कट गई इस भारतीय ऑलराउंडर की सैलरी, पुरानी टीम ने साथ छोड़ा, विराट की टीम ने दी जगह

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories

सर्दी में IPO बाजार में आने वाली है गर्माहट, यशोदा हेल्थकेयर समेत इन 7 कंपनियों को सेबी से मिली हरी झंडी, जानें डिटेल्स

सब्सक्रिप्शन के साथ GMP ने भी भरी हुंकार! ₹10600 करोड़ वाला IPO आखिरी दिन चमका, इस मामले में बना चौथा बड़ा इश्यू

Zepto के IPO की बड़ी तैयारी, ₹4550 करोड़ जुटाने का प्‍लान, क्‍या Swiggy और Zomato को देगी टक्‍कर

₹20000 करोड़ की हेल्थकेयर सुनामी! मणिपाल से Indira IVF तक… 2026 में आ रही है IPO की सबसे बड़ी आंधी!

दूसरे दिन फुल हुआ ₹10602 करोड़ वाले इस IPO का सब्सक्रिप्शन, लेकिन टूटा GMP; अब क्या है लिस्टिंग गेन के संकेत?

स्टील सेक्टर की इस कंपनी ने IPO की तैयारी शुरू की, SEBI के पास दाखिल किए ड्राफ्ट पेपर्स, प्रॉफिट और रेवेन्यू दोनों में तेजी