LG Electronics के IPO को मिला धमाकेदार सब्सक्रिप्शन, लेकिन ढह गया GMP! लिस्टिंग पर होगा मुनाफा?
LG Electronics IPO 7 अक्टूबर 2025 को बिडिंग के लिए खुला और 9 अक्टूबर 2025 को बंद हुआ. इसका एलॉटमेंट 10 अक्टूबर 2025 को फाइनल हुआ. यह आईपीओ 14 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकता है. ऐसे में सबकी नजर इसके लिस्टिंग डे के परफॉर्मेंस पर है. आइए जानते हैं कि लिस्टिंग से पहले इसका जीएमपी कैसा है.
LG IPO listing on October 14: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का 11,607.01 करोड़ रुपये का आईपीओ जबरदस्त रहा है. इसे निवेशकों से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला. यह इश्यू 7 अक्टूबर 2025 को बिडिंग के लिए खुला और 9 अक्टूबर 2025 को बंद हुआ. इसका अलॉटमेंट 10 अक्टूबर 2025 को फाइनल हुआ. यह आईपीओ 14 अक्टूबर यानी मंगलवार को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा. ऐसे में सबकी नजर लिस्टिंग डे पर ट्रेड करने वाले भाव पर टिकी है. आइए जानते हैं कि लिस्टिंग से पहले इसका जीएमपी कैसा है और निवेशकों को कितना फायदा हो सकता है.
प्राइस बैंड और लॉट साइज
LG Electronics IPO का प्राइस बैंड 1140.00 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 13 शेयर हैं यानी रिटेल निवेशक को न्यूनतम 14,820 रुपये (13 शेयर) का निवेश करना पड़ा . sNII निवेशक के लिए 14 लॉट (182 शेयर) का साइज रखा गया है, जिसमें 2,07,480 रुपये का निवेश बनता है. वहीं bNII के लिए 68 लॉट (884 शेयर) का साइज है, जिसकी कुल वैल्यू 11,607.01 करोड़ रुपये है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 2,10,728 शेयर रिजर्व किए , जो इश्यू प्राइस पर 108 रुपये की छूट के साथ ऑफर किए गए हैं.
पूरी तरह से OFS था IPO
यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) रहा. पेरेंट कंपनी LG ने इसमें 10.18 करोड़ शेयर बेचे यानी कंपनी ने कोई नए शेयर जारी नहीं किए. इस वजह से एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को इस आईपीओ से सीधा कोई पैसा नहीं मिलेगा. जुटाई गई रकम पेरेंट कंपनी एलजी के पास जाएगी.
सब्सक्रिप्शन जबरदस्त रहा
LG Electronics IPO को निवेशकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली. 9 अक्टूबर शाम 5 बजे तक, यह इश्यू 54.02 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी में 3.55 गुना, QIB (Ex Anchor) कैटेगरी में 166.51 गुना और NII कैटेगरी में 22.44 गुना बुकिंग हुई.
लिस्टिंग से पहले GMP का हाल
LG Electronics IPO का GMP 383 रुपये है, जो 12 अक्टूबर 5 बजे तक का है. इसके प्राइस बैंड 1140 रुपये के हिसाब से इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 1523 रुपये बनता है. यानी निवेशकों को प्रति शेयर लगभग 33.60 फीसदी का फायदा मिल सकता है. हालांकि, अलॉटमेंट से पहले इस इश्यू के जीएमपी में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी, लेकिन अलॉटमेंट के बाद इसमें गिरावट आई. 11 अक्टूबर को इसका जीएमपी 391 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
इसे भी पढ़ें- म्यूचुअल फंड की रणनीति में बड़ा बदलाव, अब IPO में लगा रहे दांव; सितंबर तिमाही में 13% बढ़कर ₹6,420 करोड़ पहुंचा
कंपनी के बारे में
LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, दक्षिण कोरिया की एलजी की इंडियन यूनिट है. यह होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की बड़ी कंपनी है. इसके प्रोडक्ट भारत के साथ-साथ विदेशों में भी बेचे जाते हैं और यह B2C और B2B दोनों तरह के ग्राहकों को सर्व करती है. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स के लिए इंस्टॉलेशन, रिपेयर और मेंटेनेंस सर्विसेज भी देती है. इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, LED TV पैनल, इन्वर्टर, एयर कंडीशनर, माइक्रोवेव जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं.
डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.