पावर सेक्टर से जुड़ी ये कंपनी ला रही IPO, फाइल किया DRHP, जारी करेगी 90 लाख नए शेयर; गुजरात एनर्जी जैसी PSU है क्लाइंट
ओम पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड बिजली ट्रांसमिशन के क्षेत्र में एक मजबूत कंपनी है, जो अपने IPO के जरिए पैसा जुटाना चाहती है. यह कंपनी गुजरात से शुरू होकर देश के कई हिस्सों में प्रोजेक्ट कर रही है. कंपनी के पास 56 प्रोजेक्ट के ऑर्डर हैं. इनकी कुल कीमत 77619.35 लाख रुपये है. कंपनी अपने IPO के जरिए 1 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी, जिनका मूल्य 10 रुपये प्रति शेयर होगा.
Om Power Transmission Limited IPO: गुजरात की कंपनी ओम पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड IPO लाने की तैयारी में है. कंपनी ने शनिवार 11 अक्टूबर 2025 को घोषणा की कि उसने सेबी के साथ अपने IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं. कंपनी अपने IPO के जरिए 1 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी, जिनका मूल्य 10 रुपये प्रति शेयर होगा. इसमें 90 लाख शेयर नए जारी होंगे और 10 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे.
कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल इन कामों के लिए करेगी.
- मशीनरी और उपकरण खरीदने के लिए.
- कुछ कर्ज चुकाने या पहले से भुगतान करने के लिए.
- लंबी अवधि के लिए वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए.
- सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए.
कंपनी की वित्तीय स्थिति
31 मार्च 2025 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 27943.51 लाख रुपये की इनकम की. इसका मुनाफा 3565.60 लाख रुपये था और नेट प्रॉफिट 2208.48 लाख रुपये रहा.
कंपनी का काम
- यह बिजली की ट्रांसमिशन लाइनों का डिजाइन, खरीद, निर्माण, और कमीशनिंग करती है. यह 11 किलोवोल्ट से 400 किलोवोल्ट तक की लाइनों पर काम करती है.
- यह पारंपरिक और रिन्यूएबल एनर्जी के लिए सबस्टेशन बनाती है, जो 220 किलोवोल्ट तक के होते हैं.
- जहां ओवरहेड लाइनें नहीं बनाई जा सकतीं, वहां हाई वोल्टेज और एक्स्ट्रा हाई वोल्टेज केबल डालने का काम करती है.
- यह ट्रांसमिशन लाइनों और सबस्टेशनों की देखभाल, रखरखाव, और निगरानी करती है.
कंपनी ने अब तक 1000 सर्किट किलोमीटर से ज्यादा ट्रांसमिशन लाइनें और 11 सबस्टेशन बनाए हैं. पिछले तीन सालों में इसने 450 सर्किट किलोमीटर लाइनें और 4 सबस्टेशन पूरे किए हैं.
कंपनी के ऑर्डर और क्लाइंट
कंपनी के पास 56 प्रोजेक्ट के ऑर्डर हैं. इनकी कुल कीमत 77619.35 लाख रुपये है. इसके क्लाइंट में गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GETCO), अन्य बिजली बोर्ड, रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपर्स, सोलर पार्क ऑपरेटर, औद्योगिक और कॉर्पोरेट क्लाइंट, और बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट जैसे परिवहन और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट शामिल हैं.
कंपनी के बारे में
साल 2011 में शुरू हुई ओम पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड बिजली ट्रांसमिशन के क्षेत्र में काम करती है. यह कंपनी हाई वोल्टेज और एक्स्ट्रा हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन, सबस्टेशन, और अंडरग्राउंड केबल प्रोजेक्ट बनाती है. यह डिजाइन, इंजीनियरिंग, सामान खरीद, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग, कमीशनिंग, और मेंटेनेंस का काम करती है.
डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.