Mamata Machinery IPO के GMP ने लगाई छलांग, मजबूत लिस्टिंग के संकेत, आज से सब्सक्रिप्शन शुरू
पैकेजिंग इंडस्ट्री के लिए मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली ममता मशीनरी के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन शुरू हो गया है, इसमें तीन दिन तक दांव लगाया जा सकता है. तो कैसा है इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम, यहां करें चेक.

पैकेजिंग इंडस्ट्री के लिए मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी ममता मशीनरी का आईपीओ 19 दिसंबर यानी आज से खुल गया है. ऐसे में निवेशकों के पास इसमें दांव लगाने का मौका है. यह आईपीओ 19 से 23 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. वहीं 18 दिसंबर को इसमें एंकर इंवेस्टरों ने बोली लगाई थी. जिसके जरिए कंपनी ने 53.56 करोड़ रुपये जुटाए हैं. तो कितने शेयरों के लिए इसमें लगा सकते हैं बोली और कितना है इसका लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम, यहां देखें डिटेल.
कितना है प्राइस बैंड?
19 दिसंबर से खुल रहे Mamata Machinery IPO का प्राइस बैंड 230-243 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस आईपीओ का साइज 179.39 करोड़ रुपये है. यह पूरी तरह से बिक्री के लिए प्रस्ताव है यानी ओएफएस आधारित है, इसमें कोई फ्रेश इश्यू शामिल नहीं है. कंपनी के मौजूदा शेयरधारक 10 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 73.82 लाख शेयर बेचेंगे.
कितने शेयरों के लिए लगा सकते हैं बोली?
कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 35,000 इक्विटी शेयर रिजर्व किए हैं, उन्हें शेयर के फाइनल प्राइस पर 12 रुपये प्रति शेयर की छूट मिलेगी. इसके एक लॉट में 61 शेयर होंगे. निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए आवेदन करना जरूरी होगा. यह आईपीओ 19 दिसंबर से खुलेगा, जो 23 दिसंबर को बंद होगा. 24 दिसंबर को इसका अलॉटमेंट होगा, जबकि 26 दिसंबर को इक्विटी शेयरों का रिफंड और डीमैट खातों में क्रेडिट किया जाएगा. 27 दिसंबर को आईपीओ के लिस्ट होने की संभावना है.
GMP ने लगाई छलांग
मार्केट ट्रैकर वेबसाइट ममता मशीनरी आईपीओ का जीएमपी 200 रुपये पर है. यह डेटा 19 दिसंबर 2024 की सुबह 08:02 बजे तक का है. ऐसे में आईपीओ के अपने प्राइस बैंड 243.00 रुपये के मुकाबले 443 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इसमें निवेशकों को 82.30% का तगड़ा मुनाफा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Identical Brains IPO: धमाकेदार सब्सक्रिप्शन, GMP में भी तूफानी तेजी; इस दिन होगा अलॉटमेंट
निवेशकों से कितनी जुटाई रकम?
ममता मशीनरी ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि कंपनी ने एंकर बुक के जरिए सात संस्थागत निवेशकों से 53.56 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 3पी इंडिया इक्विटी फंड कंपनी का सबसे बड़ा एंकर निवेशक है, जिसने 13.33 करोड़ रुपये के 5.48 लाख शेयर खरीदे हैं, जबकि ऑथम इन्वेस्टमेंट, विनरो कमर्शियल, शुभकम वेंचर्स और चार्टर्ड फाइनेंस एंड लीजिंग ने 7.23 करोड़ रुपये के 2.97 लाख शेयर खरीदे हैं. वहीं बेलग्रेव इन्वेस्टमेंट फंड ने एंकर बुक के जरिए कंपनी में 6.07 करोड़ रुपये और अर्थ एआईएफ ने 5.21 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
क्या करती है कंपनी?
ममता मशीनरी, प्लास्टिक बैग, पाउच, पैकेजिंग और एक्सट्रूज़न उपकरण बनाने के लिए मशीनों का निर्माण और निर्यात करती है. इसकी स्थापना 1979 में हुई थी. इसकी मशीनरी से FMCG समेत अन्य प्रोडक्ट के पैकेजिंग का काम किया जाता है. कंपनी मुख्य रूप से FMCG, खाद्य और पेय क्षेत्रों में सीधे उपभोक्ता ब्रांडों को पैकेजिंग मशीनरी बेचती है.
Latest Stories

Canara HSBC लाइफ इंश्योरेंस ला रही IPO, Sebi के पास जमा किए दस्तावेज, जानें पूरी डिटेल

Wagons Learning IPO: 2 मई को खुलेगा इश्यू, 1600 शेयरों के लिए लगानी होगी बोली, जानें प्राइस बैंड और GMP

Ather Energy IPO को दूसरे दिन भी ठंडा रिस्पांस, अब तक 22% सब्सक्राइब, जानें GMP में कितना दम
