Mamata Machinery IPO: 19 दिसंबर को खुलेगा इश्यू, जानें कंपनी में कितना दम, निवेश से पहले जान लें कुंडली
Mamata Machinery 179 करोड़ रुपये का IPO ला रही है. इस IPO का प्राइस बैंड 230-243 रुपये प्रति शेयर है. Mamata Machinery पैकेजिंग से संबंधित मशीनरी और इक्विपमेंट के प्रमुख एक्सपोर्टर्स में से एक है. कंपनी के पास 75 देशों में 4500 से अधिक मशीनों का इंस्टॉल्ड बेस है.
Mamata Machinery अपना IPO लाने वाली है. इसका IPO 19 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 23 दिसंबर को बंद होगा. कंपनी IPO से 179.39 करोड़ रुपये जुटाएगी. इस IPO का प्राइस बैंड 230-243 रुपये प्रति शेयर है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट में 61 शेयर के लिए बिड करना होगा. एक लॉट की कीमत 14,823 रुपये है. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
क्या करती है कंपनी
Mamata Machinery Ltd मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशन प्रदान करती है. कंपनी की स्थापना 1979 में हुई थी. इसके प्रमुख प्रोडक्ट में बैग, पाउच (वित्त वर्ष 2024 तक कुल रेवेन्यू का 63 फीसदी हिस्सा) और पैकेजिंग मशीनरी शामिल हैं. कंपनी मुख्य रूप से FMCG, फूड और कंज्यूमर गुड्स बनाने वाली कंपनियों को अपनी पैकेजिंग मशीनरी बेचती है. मैन्युफैक्चरिंग के अलावा कंपनी अपने ग्राहकों को आफ्टर-सेल्स सर्विस भी मुहैया कराती है.
फिलहाल कंपनी के पास 75 देशों में 4500 से अधिक मशीनों का इंस्टॉल्ड बेस है और भारत और अमेरिका में इसका मजबूत नेटवर्क है. वित्त वर्ष 2024 तक कंपनी ने अपने रेवेन्यू का 65 फीसदी से ज्यादा हिस्सा एक्सपोर्ट से प्राप्त किया था.
यह भी पढ़ें: Realme 14x कल होगा लॉन्च, IP69 रेटिंग के साथ 6000mAh बैटरी, जानें कीमत
कंपनी की ताकत
Mamata Machinery पैकेजिंग से संबंधित मशीनरी और इक्विपमेंट के प्रमुख एक्सपोर्टर्स में से एक है. फिलहाल पैकेजिंग मशीन एक्सपोर्ट के मामले में यह सातवें नंबर पर है. वित्त वर्ष 2024 तक इसकी मार्केट शेयर 3 फीसदी थी. इसके अलावा कंपनी का ग्लोबल कस्टमर बेस है, जिसमें अमेरिका, UAE, पोलैंड और स्पेन के ग्राहक शामिल हैं.
कंपनी की कमजोरियां
हालांकि भारतीय पैकेजिंग मार्केट में दोहरे अंकों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, लेकिन पैकेजिंग मशीनरी मार्केट में 2027 तक 2 फीसदी की CAGR से बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके अलावा कंपनी को इस मार्केट के भीतर स्मॉल, मीडियम और लार्ज एंटरप्राइजेज से चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.
कंपनी की वित्तीय स्थिति
Mamata Machinery 179 करोड़ रुपये का IPO ला रही है. वैल्यू रिसर्च के मुताबिक वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का रेवेन्यू 192 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 201 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 237 करोड़ रुपये है. Mamata Machinery का वित्त वर्ष 2024 का ROE और ROCE क्रमशः 27.8 फीसदी और 29.8 फीसदी रहा.