Midwest IPO Allotment: IPO का अलॉटमेंट आज! 87.89 गुना सब्सक्रिप्शन; ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

मिडवेस्ट लिमिटेड के IPO को निवेशकों ने खूब सब्सक्राइब किया. अब फोकस अलॉटमेंट पर है. मिडवेस्ट आईपीओ अलॉटमेंट डेट आज 20 अक्टूबर 2025 है.इसका सब्सक्रिप्शन स्टेटस कुल 87.89 गुना है. रिटेल 24.26 गुना, एनआईआई 168.07 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) 139.87 गुना.

मिडवेस्ट आईपीओ Image Credit: money9 live

Midwest IPO Allotment: मिडवेस्ट लिमिटेड के IPO को निवेशकों ने खूब सब्सक्राइब किया. अब फोकस अलॉटमेंट पर है. मिडवेस्ट आईपीओ अलॉटमेंट डेट आज 20 अक्टूबर 2025 है. लिस्टिंग 24 अक्टूबर को होगी. शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे. कंपनी ब्लैक गैलेक्सी ग्रेनाइट बनाती और एक्सपोर्ट करती है. आईपीओ 15 से 17 अक्टूबर तक खुला था. कंपनी ने 451 करोड़ रुपये जुटाए. इसमें 250 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और 201 करोड़ रुपये ओएफएस से. प्राइस बैंड 1014 से 1065 रुपये प्रति शेयर है.

इसका सब्सक्रिप्शन स्टेटस कुल 87.89 गुना है. रिटेल 24.26 गुना, एनआईआई 168.07 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) 139.87 गुना. अलॉटमेंट आज फाइनल होगा. लकी निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर 23 अक्टूबर को आएंगे. बाकी लोगों को रिफंड भी उसी दिन मिलेगा.

GMP पर डालें नजर

मिडवेस्ट आईपीओ जीएमपी आज 101 रुपये है. मतलब ग्रे मार्केट में शेयर IPO प्राइस से 101 रुपये ज्यादा बिक रहे. IPO प्राइस 1065 रुपये, तो लिस्टिंग प्राइस लगभग 1166 रुपये (10 फीसदी प्रीमियम) हो सकती है. निवेशकों के लिए यह काफी अच्छा संकेत है.

ऑनलाइन अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?

1. BSE से चेक करें:

2. NSE से चेक करें:

3. रजिस्ट्रार कफिन टेक्नोलॉजीज से:

इनमें से किसी भी तरीके से चेक कर सकते हैं. PAN या एप्लीकेशन नंबर जरूरी है. डैम कैपिटल एडवाइजर्स लीड मैनेजर है, कफिन रजिस्ट्रार. अगर अलॉट हुआ तो लिस्टिंग पर प्रीमियम मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: डिजिटल पेमेंट से लेकर रियल एस्टेट तक… ये 4 मिड-कैप स्टॉक FII के हैं पसंदीदा, 30% से ज्यादा हिस्सेदारी; रखें नजर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.