IPO खुलते ही GMP में धमाका, लिस्टिंग पर हो सकता है ₹38000 का फायदा! लगाना होगा कम से कम इतना पैसा

Mittal Sections का IPO आज से खुला है. जिससे निवेशकों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह है. कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में उड़ान भर रहे हैं. इस इश्यू के कैप प्राइस 143 रुपये में जोड़ने पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 181 रुपये बनता है. यानी निवेशकों को करीब 26.57 फीसदी तक का संभावित लिस्टिंग गेन मिल सकता है

IPO Image Credit: Canva

Mittal Sections IPO: Mittal Sections Ltd अपना SME IPO लेकर आ रही है, जो निवेशकों के लिए इस हफ्ते का एक अहम मौका साबित हो सकता है. कंपनी का यह बुक बिल्ड इश्यू 52.91 करोड़ रुपये का है और इसमें पूरी तरह से फ्रेश इश्यू शामिल है. Mittal Sections IPO की सब्सक्रिप्शन विंडो 7 अक्टूबर 2025 से खुलेगी और 9 अक्टूबर 2025 को बंद होगी. IPO का एलॉटमेंट 10 अक्टूबर 2025 को तय होने की उम्मीद है, जबकि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 14 अक्टूबर 2025 को हो सकती है. यह इश्यू पूरी तरह से बुक बिल्ड इश्यू होगा और इसका कुल साइज 52.91 करोड़ रुपये रहेगा. खुलने के दिन इस आईपीओ के GMP में ताबड़तोड़ रैली देखने को मिली है. इसकी लिस्टिंग से निवेशकों को एक लॉट पर 38000 रुपये का मुनाफा मिल सकता है.

प्राइस बैंड और इंवेस्टमेंट डिटेल्स

Mittal Sections IPO का प्राइस बैंड 136 रुपये से 143 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस IPO में निवेश के लिए लॉट साइज 1,000 शेयरों का है. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 2,86,000 रुपये (2 लॉट/2,000 शेयर) होगा, जबकि HNI निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 4,29,000 रुपये (3 लॉट/3,000 शेयर) तय किया गया है.

GMP और संभावित लिस्टिंग प्राइस

Mittal Sections के SME IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 38 रुपये चल रहा है, जो 7 अक्टूबर 2025 की सुबह 10:34 बजे तक का है. इस आधार पर, इश्यू के कैप प्राइस 143 रुपये में जोड़ने पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 181 रुपये बनता है. यानी निवेशकों को करीब 26.57 फीसदी तक का संभावित लिस्टिंग गेन मिल सकता है, अगर मौजूदा बाजार सेंटीमेंट बरकरार रहता है. हालांकि 6 अक्टूबर को इसका GMP 0 फीसदी था. GMP में यह तेजी आज, यानी 7 अक्टूबर को देखने को मिली है.

सोर्स-इंवेस्टरगेन

कंपनी की वित्तीय स्थिति

वित्त वर्ष 2024 से 2025 के बीच कंपनी की रेवेन्यू में 15 फीसदी की गिरावट आई, लेकिन नेट प्रॉफिट (PAT) में 91 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यह दिखाता है कि कंपनी ने लागत नियंत्रण और ऑपरेशनल एफिशिएंसी में सुधार किया है.

कंपनी के बारे में

Mittal Sections Ltd माइल्ड स्टील (Mild Steel) सेक्शंस और स्ट्रक्चरल स्टील प्रोडक्ट्स की अग्रणी निर्माता कंपनी है. इसके प्रमुख प्रोडक्ट्स में फ्लैट बार्स, राउंड बार्स, एंगल्स और चैनल्स शामिल हैं, जो BIS स्टैंडर्ड (IS 2062:2011) के अनुसार बनाए जाते हैं. कंपनी “MSL-MITTAL” ब्रांड नाम से प्रोडक्ट्स बेचती है, जो मजबूती, टिकाऊपन और भरोसेमंद गुणवत्ता के लिए जानी जाती है. इसका डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मजबूत है, जो बड़े इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन्स से लेकर छोटे फैब्रिकेटर्स और कॉन्ट्रैक्टर्स तक पहुंच रखता है.

मैन्युफैक्चरिंग और क्षमता विस्तार

Mittal Sections के पास दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं, जो चांगोदर, अहमदाबाद में स्थित हैं. फिलहाल इसकी कुल प्रोडक्शन क्षमता 36,000 MTPA है, जिसे कंपनी FY2026 तक बढ़ाकर 96,000 MTPA करने की योजना पर काम कर रही है.

IPO की मुख्य खूबियां

कंपनी के पास उत्पादों की विस्तृत रेंज, मजबूत और आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग सेटअप, रणनीतिक रूप से स्थित उत्पादन यूनिट्स, वफादार ग्राहक आधार और अनुभवी प्रोमोटर्स एवं मैनेजमेंट टीम है. इसके अलावा कंपनी को ग्राहकों की जरूरतों की गहरी समझ भी है.

इसे भी पढ़ें- कंपनी को मिले करोड़ों के ऑर्डर, शेयर भाव ₹100 से कम, भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा स्टॉक!

लीड मैनेजर और अन्य डिटेल्स

इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर Wealth Mine Networks Pvt. Ltd. है, जबकि Bigshare Services Pvt. Ltd. को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है. कंपनी का मार्केट मेकर Sunflower Broking Pvt. Ltd. है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.