IPO बाजार फिर होगा गुलजार! Mouri Tech ने फिर से दिखाई दिलचस्पी, सोलर कंपनी ने फाइल की DRHP

शेयर बाजार में कुछ बड़ा होने वाला है! दो दमदार कंपनियां अपने IPO से निवेशकों को चौंकाने को तैयार हैं. एक AI में महारथी है, दूसरी ऊर्जा में बेजोड़. जानिए किन दो दिग्गजों की एंट्री से फिर उठेगा IPO बाजार का तापमान... पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

आईपीओ मार्केट पकड़ रहा रफ्तार. Image Credit: Getty image

Mouri Tech and GK Energy: भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग्स (IPOs) की सरगर्मी तेज हो गई है. इस बार सुर्खियों में हैं दो कंपनियां Mouri Tech, जो डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अपनी खास पहचान रखती है और GK Energy, जो सौर ऊर्जा से कृषि को बदलने में जुटी है. दोनों कंपनियों ने IPO की प्रक्रिया के तहत SEBI में अपने-अपने दस्तावेज दाखिल किए हैं और बाजार से अच्छा खासा पूंजी निवेश जुटाने की तैयारी में हैं.

Mouri Tech का 1500 करोड़ का बड़ा दांव

IT और डिजिटल सॉल्यूशन प्रोवाइडर Mouri Tech ने 1,500 करोड़ रुपये जुटाने के लक्ष्य के साथ अपना DRHP फिर से SEBI को सौंपा है. इस IPO में 250 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा, जबकि 1250 करोड़ रुपये प्रमोटर्स और अन्य शेयर्धारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल के रूप में होगा.

प्रमोटर्स में Sujai Paturu 726.30 करोड़ रुपये, Anil Reddy Yerramreddy 370.60 करोड़ रुपये और Srinivasu Rao Sandaka 153.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. कंपनी 50 करोड़ रुपये तक का प्री-IPO प्लेसमेंट भी कर सकती है.

फ्रेश इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल MT USA में निवेश, कर्ज चुकाने, अधिग्रहण और सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों के लिए किया जाएगा. यह बुक-बिल्डिंग प्रक्रिया के तहत लाया जाएगा, जिसमें 50% QIB, 15% NII और 35% रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा.

Mouri Tech का मुख्य फोकस AI-आधारित ERP, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज पर है. 2023 में यह इंडिया की टॉप 100 कंपनियों में 18वें स्थान पर रही थी.

GK Energy ने भी दिखाई दिलचस्पी

पुणे की GK Energy, जो देश की सबसे बड़ी सोलर पंप EPC कंपनी है, ने SEBI को DRHP का एडेंडम सौंपा है. कंपनी 500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 8.4 मिलियन शेयरों की बिक्री लाएगी.

PM-KUSUM योजना के तहत अब तक 13.42 लाख पंप स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 42,778 पंप केवल GK Energy ने लगाए हैं. FY23 में 285 करोड़ रुपये की आय FY25 में बढ़कर 1,094.83 करोड़ रुपये हो गई. EBITDA 11.6 गुना बढ़कर 199.68 करोड़ रुपये और PAT 133.20 करोड़ रुपये तक पहुंचा. FY25 में RoE 63.71 फीसदी और RoCE 55.65 फीसदी रहा.

यह भी पढ़ें: भारत-पाक घमासान के दौरान शेयर मार्केट में निवेशकों के लिए क्या है राय, Kotak Mutual Fund ने दी नसीहत

कंपनी 714.28 करोड़ रुपये की मजबूत ऑर्डर बुक के साथ बाजार में उतर रही है. इस IPO के लिए IIFL Capital और HDFC Bank बुक रनिंग लीड मैनेजर होंगे और Link Intime रजिस्ट्रार की भूमिका निभाएगा.