खुलते ही कुछ ही घंटों में 13 गुना सब्‍सक्राइब हुआ ये IPO, GMP में भी कमाल की है तेजी

Srigee DLM का IPO आते ही निवेशकों के बीच चर्चा में है. पहले ही दिन इसकी बंपर बुकिंग ने सबको चौंका दिया. रिटेल से लेकर बड़े निवेशक तक इसमें रुचि दिखा रहे हैं. लेकिन आखिर इस कंपनी में ऐसा क्या खास है, जो इसे बाकी IPOs से अलग बनाता है.

Srigee DLM IPO Image Credit: Money9 Live

Srigee DLM IPO: आईपीओ मार्केट में एक बार फिर गर्मी है और इस बार वजह है Srigee DLM का नया पब्लिक इश्यू. सोमवार, 5 मई को खुला यह IPO निवेशकों के बीच खासा लोकप्रिय साबित हुआ है. पहले ही दिन इस इश्यू को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, जिससे यह साफ हो गया कि निवेशक इस SME सेगमेंट की कंपनी पर बड़ा दांव लगाने को तैयार हैं.

पहले ही दिन उड़ा रिकॉर्ड

Srigee DLM IPO को पहले दिन कुल 13.77 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल निवेशकों ने तो 15.75 गुना बोली लगाई, जबकि NII श्रेणी को 25.46 गुना सब्सक्राइब किया गया. QIB श्रेणी से भी 1.45 गुना तक निवेशकों ने भरोसा जताया. यानी जो 11,43,600 शेयरों की पेशकश थी उसके बदले कंपनी को 1.57 करोड़ से ज्यादा शेयरों के लिए आवेदन मिल चुके हैं.

IPO डिटेल्स

Srigee DLM IPO का प्राइस बैंड 94 रुपये से 99 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसमें एक निवेशक को कम से कम 1,200 शेयर के लिए आवेदन करना होगा. कंपनी का उद्देश्य है कि इस इश्यू से मिलने वाले 16.98 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वह मशीनरी खरीदने, पूंजीगत व्यय और कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में करेगी.

कंपनी का प्रोफाइल

Srigee DLM Private Limited ने प्लास्टिक मोल्डिंग से शुरुआत की थी और आज वह मोबाइल सब-असेंबली, टूल रूम, डाई मैन्युफैक्चरिंग और पॉलिमर कंपाउंडिंग जैसे एडवांस क्षेत्रों में काम कर रही है. इसके कस्टमर बेस में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटोमोटिव और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां शामिल हैं जिनके लिए यह एक भरोसेमंद OEM पार्टनर बन चुकी है.

यह भी पढ़ें: Ather Energy IPO: इस दिन होने जा रही लिस्टिंग, GMP ने भरी उड़ान- जानें कितना दे सकता है मुनाफा

ग्रे मार्केट प्रीमियम

Srigee DLM IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज 25 रुपये है. इसका मतलब है कि शेयर का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 124 रुपये तक जा सकता है, जो इश्यू प्राइस 99 रुपये से करीब 25 फीसदी ज्यादा है. अगर ग्रे मार्केट के रुझान और पहले दिन की सब्सक्रिप्शन स्थिति को देखें, तो यह IPO लिस्टिंग डे पर शानदार प्रदर्शन कर सकता है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. हम निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.