आज से खुल रहा है इस ज्वेलरी कंपनी का IPO, पैसा लगाने से पहले चेक कर लें GMP में कितना है दम
5 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए ज्वेलरी कंपनी मनोज ज्वेलर्स का आईपीओ खुल रहा है. इसे 7 मई तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. इसके जरिए कंपनी 16.20 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. तो कितने शेयरों के लिए निवेशक कर सकते हैं आवेदन, ग्रे मार्केट में कैसी है स्थिति जानें पूरी डिटेल.
Manoj Jewellers IPO: आईपीओ से कमाई करने की चाहत रखने वालों के लिए आज अच्छा मौका है. क्योंकि 5 मई यानी सोमवार को मनोज ज्वेलर्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. इसके जरिए कंपनी 16.20 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. तो कितने शेयर होंगे जारी, कितना हैं इनका GMP और क्या इनमें दांव लगाना रहेगा फायदेमंद, जानें पूरी डिटेल.
कितने शेयर होंगे जारी?
चेन्नई की मशहूर ज्वेलरी कंपनी मनोज ज्वेलर्स अपने बहुप्रतीक्षित आईपीओ के साथ बाजार में कदम रखने जा रही है. यह आईपीओ 5 मई 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 7 मई को बंद होगा. कंपनी 30 लाख नए इक्विटी शेयर जारी करेगी, जिनकी कीमत 54 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. शेयरों की लिस्टिंग 12 मई को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर होने की उम्मीद है.
कितने शेयरों के लिए लगा सकते हैं बोली?
इस आईपीओ में रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. एक लॉट में 2,000 शेयर होंगे, जिसके लिए 1.08 लाख रुपये का निवेश करना होगा. वहीं, हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) को कम से कम दो लॉट के लिए आवेदन करना होगा, जिसके लिए 2.16 लाख रुपये निवेश करने होंगे.
यह भी पढ़ें: ट्रंप का बड़ा ऐलान, विदेशी फिल्मों को हॉलीवुड के लिए बताया खतरा, लगाया 100% टैरिफ
कितना है GMP?
इंवेस्टरगेन के मुताबिक मनोज ज्वेलर्स एसएमई आईपीओ का अनलिस्टेड मार्केट में खाता तक नहीं खुला है. 5 मई को इसका जीएमपी ₹0 दर्ज किया गया है. चूंकि इसमें किसी तरह का लिस्टिंग गेन नहीं है ऐसे में ये अपने प्राइस बैंड 54 रुपये पर लिस्ट होने की संभावना है.
कंपनी का कारोबार
मनोज ज्वेलर्स सोने और हीरे के आभूषणों का कारोबार करती है. कंपनी मुख्य रूप से अंगूठियां, हार, चूड़ियां, झुमके, पेंडेंट, कंगन और सोने के सिक्के बेचती है. इसका प्रमुख शोरूम चेन्नई के सोवकारपेट इलाके में है. अप्रैल 2025 तक कंपनी के पास 14 कर्मचारियों की टीम है.