Nisus Finance Services IPO: 25% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट, फिर लगा अपर सर्किट, शेयर खरीदने की मची लूट
फाइनेंस सर्विसेस मुहैया कराने वाली कंपनी निसस फाइनेंस के शेयरों की बीएसई पर लिस्टिंग हो गई है. ये अपने आईपीओ प्राइस बैंड से ज्यादा पर लिस्ट हुआ है. बाद में शेयरों में तेजी देखने को मिली.

Nisus Finance Services के शेयर11 दिसंबर यानी बीएसई पर लिस्ट हो गए हैं. कंपनी के शेयर आईपीओ प्राइस बैंड 180 रुपये के मुकाबले 25% प्रीमियम यानी 225 रुपये पर लिस्ट हुए. लिस्टिंग के तुरंत बाद ही निवेशकों में शेयर खरीदने की लूट मच गई, जिसके चलते कुछ ही समय में शेयर में अपर सर्किट लग गया. यह आईपीओ 4 दिसंबर को खुला था और 6 दिसंबर को बंद हुआ था. बोली के दौरान इसे निवेशकों से जबदरस्त प्रतिक्रिया मिली थी.
शेयरों में 5% का आया उछाल
निसस फाइनेंस सर्विसेज के शेयर अपने आईपीओ प्राइस बैंड 180 रुपये के मुकाबले बढ़त के साथ 225 रुपये पर लिस्ट हुए. बाद में इसके शेयरों में 5% का अपर सर्किट लग गया, जिससे यह शेयर 236.25 रुपये के अपने इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया. ऐसे में इसमें दांव लगाने वाले निवेशकों की चांदी हो गई.
कितना हुआ था सब्सक्राइब?
मुंबई स्थित निसस फाइनेंस सर्विसेज कंपनी के आईपीओ को 192 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था. 114.24 करोड़ रुपये के इस आईपीओ का प्राइस बैंड 170-180 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. इसमें एक लॉट 800 शेयरों का था. आईपीओ में 101.62 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 12.61 करोड़ रुपये के 7,00,800 शेयरों की बिक्री की पेशकश यानी ओएफएस शामिल थे.
यह भी पढ़ें: रेखा झुनझुनवाला से जुड़े इस IPO का GMP पहुंचा 375 रुपये, कल से लगा सकेंगे दांव, पैसे रखें तैयार
क्या करती है कंपनी?
निसस फाइनेंस सर्विसेज एक वित्तीय सेवा देने वाली कंपनी है, जो मुख्य रूप से कॉर्पोरेट ग्राहकों को लेनदेन की सलाह देती है. साथ ही फंड मैनेजमेंट समेत दूसरी वित्तीय सेवाएं देती है. कंपनी दो कारोबारी सेगमेंट के जरिए काम करती है और सेबी-रजिस्टर्ड एआईएफ के तहत चार योजनाओं का मैनेजमेंट करती है.
Latest Stories

Canara HSBC लाइफ इंश्योरेंस ला रही IPO, Sebi के पास जमा किए दस्तावेज, जानें पूरी डिटेल

Wagons Learning IPO: 2 मई को खुलेगा इश्यू, 1600 शेयरों के लिए लगानी होगी बोली, जानें प्राइस बैंड और GMP

Ather Energy IPO को दूसरे दिन भी ठंडा रिस्पांस, अब तक 22% सब्सक्राइब, जानें GMP में कितना दम
