NSE लिस्टिंग का काउंटडाउन शुरू! CEO ने बता दी डेडलाइन, जानें अनिलस्टेड में कहां पहुंचे शेयर
भारत के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है. कंपनी के टॉप मैनेजमेंट ने संकेत दिए हैं कि आने वाले महीनों में निवेशकों के लिए बड़ी खबर आ सकती है. ऐसे में मार्केट में हलचल तेज है और निवेशक बेसब्री से अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं.
NSE IPO Listing Date: देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आईपीओ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. करीब एक दशक से निवेशक जिसका इंतजार कर रहे थे, वह अब हकीकत बनने के करीब है. NSE के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ आशीषकुमार चौहान ने कहा है कि अगर सेबी (SEBI) से जरूरी मंजूरी मिल जाती है तो अगले आठ से नौ महीनों में कंपनी का आईपीओ आ सकता है.
8-9 महीने में लिस्टिंग की तैयारी
CNBCTV18 से बात करते हुए कंपनी के सीईओ ने कहा कि सेबी से NOC मिलने के बाद करीब 8-9 महीने में NSE के शेयर मार्केट में लिस्ट हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि NSE पहले से ही काफी बड़ी हिस्सेदारी वाला संगठन है और इसके पास 1.72 लाख से ज्यादा शेयरहोल्डर्स मौजूद हैं. यानी इसे किसी साधारण कंपनी की तरह नहीं देखा जा सकता.
“भारत का पहला फिनटेक”
NSE चीफ ने बताया कि एक्सचेंज सिर्फ एक कंपनी नहीं बल्कि भारत की फाइनेंशियल व्यवस्था का अहम स्तंभ है. इसे उन्होंने भारत का पहला और सबसे बड़ा फिनटेक बताया. उनके अनुसार NSE ने पूंजी निर्माण (Capital Formation) में देश को बड़ी ताकत दी है, जो विकासशील देशों में कम ही देखने को मिलता है. उन्होंने भरोसे और कॉरपोरेट गवर्नेंस को NSE की सफलता की सबसे बड़ी ताकत बताया.
चौहान ने आगे कहा कि NSE का कामकाज बड़े पैमाने पर टेक्नोलॉजी पर आधारित है. इसके नेशनल ऑपरेशन सेंटर्स मुंबई और चेन्नई में मौजूद हैं, जहां से ट्रेडिंग, डिजास्टर रिकवरी और साइबर सिक्योरिटी तक सबकुछ नियंत्रित होता है. उन्होंने इसे “डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर” करार दिया जो बिना रुके लगातार चलना चाहिए.
यह भी पढ़ें: अंडमान में मिलेगा मॉरीशस-मालदीव जैसा मजा, इन 2 शेयरों में बनेगा पैसा! सरकार की है बड़ी तैयारी
अनलिस्टेड मार्केट में गिरा भाव
जहां एक ओर NSE के शेयर की लिस्टिंग को लेकर उत्साह है, वहीं अनलिस्टेड मार्केट में इसके शेयर हाल में कमजोर हुए हैं. 1 अगस्त को NSE का शेयर 2195 रुपये पर था, लेकिन 11 सितंबर तक गिरकर 2050 रुपये पर आ गया, जिससे निवेशकों को 6.61 फीसदी का घाटा हुआ है.
आगे की राह
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.