अंडमान में मिलेगा मॉरीशस-मालदीव जैसा मजा, इन 2 शेयरों में बनेगा पैसा! सरकार की है बड़ी तैयारी

ANIIDCO का यह कदम अंडमान निकोबार को सस्टेनेबल टूरिज्म और प्रीमियम हॉस्पिटैलिटी डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में बड़ा कदम है. यह प्रोजेक्ट न केवल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देगा बल्कि हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों जैसे Indian Hotels और Chalet Hotels के लिए ग्रोथ का नया मौका लेकर आएगा.

इन 2 होटल स्टॉक में मौका! Image Credit: Canva

Andaman & Nicobar Islands Integrated Development Corporation (ANIIDCO) ने पहली बार द्वीपों पर रिजॉर्ट डेवलपमेंट के खातिर बिडिंग के लिए आमंत्रित की है. यह प्रोजेक्ट डिजाइन-बिल्ड-फाइनेंस-ऑपरेट-ट्रांसफर मॉडल पर पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) आधार पर होगा. सरकार की मंशा इसे मालदीव और मारीशस के विकल्प के रुप में टूरिस्ट स्पॉट बनाने की है. रिजॉर्ट्स का डिवेलपमेंट Neil Island, Aves Island, Long Island और Smith Island पर किया जाएगा. खास बात यह है कि Aves Island, जो नारियल के विशाल बागानों के लिए जाना जाता है, पहली बार पर्यटन के लिए खोला जाएगा. पिछले महीने हुई वर्चुअल प्री-बिड मीटिंग में कई हॉस्पिटैलिटी कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई. इनमें से दो प्रमुख नाम हैं – Indian Hotels Company और Chalet Hotels.

Indian Hotels Company

  • टाटा ग्रुप की कंपनी Indian Hotels देश की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी है. इसके पोर्टफोलियो में Taj, Vivanta, Ginger, SeleQtions जैसे नाम शामिल हैं. Brand Finance ने Taj को World’s Strongest Hotel Brand 2025 और India’s Strongest Brand 2025 का दर्जा दिया है.
  • कंपनी के पास कुल 392 होटल्स का पोर्टफोलियो है, जिनमें से 143 अभी डिवेलपमेंट स्टेज पर हैं. Q1 FY25-26 में कंपनी ने 2102.17 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 296.37 करोड़ रुपये का प्रॉफिट और 637.12 करोड़ रुपये का EBITDA रिपोर्ट किया.
  • 10 सितम्बर 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप 1,10,387.17 करोड़ रुपये है. स्टॉक 775.5 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले एक साल में शेयर ने 11.58 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी ने जून 2025 में 225 फीसदी (2.25 रुपये प्रति शेयर) का फाइनल डिविडेंड भी घोषित किया था.
सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- रातों-रात हुआ खेल! इस शख्स ने एक दिन में कमा लिए 9 लाख करोड़, इतनी तो मुकेश अंबानी की जीवन भर की कमाई

Chalet Hotels

  • Chalet Hotels भी अंडमान निकोबार प्रोजेक्ट में रुचि रखने वाली कंपनियों में शामिल है. यह कंपनी भारत में हाई-एंड होटल्स और रिजॉर्ट्स चलाती है और इसके पास JW Marriott, Westin, Novotel जैसे बड़े ब्रांड्स से जुड़ा पोर्टफोलियो है.
  • कंपनी के पास 11 होटल्स और रिजॉर्ट्स हैं, जिनमें कुल 3,193 रूम्स हैं. Q1 FY25-26 में कंपनी ने 908.34 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 203.15 करोड़ रुपये का प्रॉफिट और 371.06 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया.
  • 10 सितम्बर 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप 22,749.84 करोड़ रुपये है. स्टॉक 1,040.3 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले एक साल में शेयर ने 15.64 फीसदी का रिटर्न दिया है.
सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- पहले सेबी ने किया सस्पेंड, अब एक महीने में 156 फीसदी चढ़ा शेयर, पूरी फिल्मी है कंपनी की कहानी

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.