रातों-रात हुआ खेल! इस शख्स ने एक दिन में कमा लिए 9 लाख करोड़, इतनी तो मुकेश अंबानी की जीवन भर की कमाई
ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. कंपनी के शेयर में सिर्फ एक दिन में 41 फीसदी से ज्यादा की जबरदस्त रैली देखने को मिली, जिसकी वजह से उनकी नेटवर्थ में लगभग 9 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. यह आंकड़ा भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की संपत्ति के लगभग बराबर पहुंच गया है.

Oracle stock surge: अमेरिकी अरबपति और निवेशक लैरी एलिसन (Larry Ellison) पहली बार दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं. उन्होंने एलन मस्क को भी पीछे छोड़ दिया है. इसकी बड़ी वजह ओरेकल कॉर्प (Oracle Corp) के शेयरों में जबरदस्त तेजी. इसका स्टॉक एक ही दिन में करीब 43 फीसदी तक उछल गया. लैरी अमेरिकी कंप्यूटर टेक्नोलॉजी कंपनी ओरेकल कॉर्पोरेशन के को-फाउंडर और सबसे बड़े शेयरधारक हैं. कंपनी के शेयर में एक ही दिन में इस उछाल के कारण उनकी नेटवर्थ करीब 9 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया, जो भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की नेटवर्थ के करीब है. मुकेश अंबानी की नेट वर्थ 103 अरब डॉलर है. अब सवाल ये है कि ऐसा क्या हुआ कि रातों-रात उनकी संपत्ति में इतनी बड़ी उछाल आई है.

अब तक की सबसे बड़ी सिंगल-डे बढ़ोतरी
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, बुधवार सुबह 10 बजकर 10 मिनट (न्यूयॉर्क समय) तक एलिसन की नेटवर्थ एक ही दिन में 101 अरब डॉलर उछलकर 393 अरब डॉलर पर पहुंच गई. इसी दौरान मस्क की संपत्ति घटकर 385 अरब डॉलर रह गई. यह अब तक की सबसे बड़ी सिंगल-डे बढ़ोतरी है. इससे पहले दिसंबर 2023 में मस्क की दौलत एक दिन में 63 अरब डॉलर बढ़ी थी.
क्यों चढ़ा शेयर?
सॉफ्टवेयर कंपनी के शेयरों में बुधवार को जोरदार तेजी आई और स्टॉक करीब 43 फीसदी तक उछल गया. तेजी की बड़ी वजह कंपनी के ताजा तिमाही नतीजे रहे, जिसमें उसने कई अरब डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए. इन डील्स ने साफ कर दिया कि कंपनी की पकड़ तेजी से बढ़ती आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) रेस में उम्मीद से कहीं ज्यादा मजबूत हो चुकी है.
कंपनी के पास फिलहाल 455 बिलियन डॉलर का आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रैक्ट रेवेन्यू है, जिसे वह 31 अगस्त को खत्म हुई तिमाही में वसूलने की उम्मीद कर रही है. यह परफॉर्मेंस ऑब्लिगेशन पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में चार गुना से भी ज्यादा बढ़ा है.
क्लाउड बिजनेस में जबरदस्त तेजी
ओरेकल का तिमाही रेवेन्यू 14.9 अरब डॉलर रहा, जो सालाना आधार पर 12 फीसदी की ग्रोथ है. खासतौर पर क्लाउड बिजनेस ने शानदार प्रदर्शन किया और इसका रेवेन्यू 28 फीसदी बढ़कर 7.2 अरब डॉलर पहुंच गया. कंपनी के रिमेनिंग परफॉर्मेंस ऑब्लिगेशंस 359 फीसदी उछलकर 455 अरब डॉलर तक जा पहुंचे हैं, जो आने वाले समय में भारी मांग का संकेत देते हैं.
ब्रोकरेज भी हुए बुलिश
जेफरीज (Jefferies) ने ओरेकल का टारगेट प्राइस 270 डॉलर से बढ़ाकर 360 डॉलर कर दिया है और स्टॉक पर ‘खरीदें’ (Buy) रेटिंग बरकरार रखी है. पिछले छह महीनों में ओरेकल का शेयर 125 फीसदी से ज्यादा उछला है. कैलेंडर वर्ष 2025 में अब तक स्टॉक 101 फीसदी चढ़ा है, जबकि पिछले 5 साल में इसने 487.54 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 93.07 हजार करोड़ डॉलर हो चुका है.
इसे भी पढ़ें- पहले सेबी ने किया सस्पेंड, अब एक महीने में 156 फीसदी चढ़ा शेयर, पूरी फिल्मी है कंपनी की कहानी
AI पर बड़ा दांव
अर्निंग कॉल में एलिसन ने कहा – “AI सब कुछ बदल देता है.” उन्होंने बताया कि अमेज़ॉन, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसे पार्टनर्स के साथ मिलकर कंपनी के मल्टीक्लाउड डेटाबेस रेवेन्यू में 1,529 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. साथ ही, उन्होंने ‘Oracle AI Database’ लॉन्च करने का ऐलान किया, जिससे ग्राहक सीधे ओरेकल सिस्टम्स पर Gemini, ChatGPT और Grok जैसे बड़े लैंग्वेज मॉडल्स रन कर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इन 3 शेयरों में बन रहा मुनाफे का क्रॉसओवर, आएगी रैली! टेक्निकल चार्ट कर रहा इशारा

अंडमान में मिलेगा मॉरीशस-मालदीव जैसा मजा, इन 2 शेयरों में बनेगा पैसा! सरकार की है बड़ी तैयारी

सोना-चांदी के कीमतों में मामूली गिरावट, 24 कैरेट गोल्ड 1,09,130 रुपये प्रति 10 ग्राम, जानें महानगरों का रेट
