₹451 करोड़ के Euro Pratik Sales IPO की आ गई डेट, प्राइस बैंड भी फिक्स; जानें कब से मिलेगा मौका
Euro Pratik Sales IPO भारतीय IPO मार्केट में दस्तक देने जा रहा है. कंपनी 451.31 करोड़ रुपये के बुक बिल्डिंग इश्यू के जरिए 1.83 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल से लाएगी. इसका सब्सक्रिप्शन 16 सितंबर से शुरू होकर 18 सितंबर 2025 को बंद होगा. अलॉटमेंट 19 सितंबर को होगा और लिस्टिंग 23 सितंबर को होने की उम्मीद है.
Euro Pratik Sales IPO: भारतीय IPO मार्केट में एक और IPO दस्तक देने को तैयार है. Euro Pratik Sales अपना 451.31 करोड़ रुपये का IPO ला रही है. कंपनी ने प्राइस बैंड और सब्सक्रिप्शन डेट का ऐलान कर दिया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इसमें निवेश का मौका कब से मिलने वाला है, साथ ही जानेंगे इसका प्राइस बैंड क्या है.
Euro Pratik Sales IPO: कब मिलेगा निवेश का मौका
Euro Pratik Sales IPO 451.31 करोड़ रुपये का बुक बिल्डिंग इश्यू है. इस इश्यू में नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे. प्रमोटर ऑफर फॉर सेल के जरिए 1.83 करोड़ शेयर बेचेंगे. इस IPO में सब्सक्रिप्शन का मौका 16 सितंबर से मिलेगा, वहीं 18 सितंबर को इसका सब्सक्रिप्शन बंद होगा. इस IPO का अलॉटमेंट 19 सितंबर को होने की उम्मीद है, वहीं इसका लिस्टिंग 23 सितंबर 2025 को होने की उम्मीद है.
Euro Pratik Sales IPO: प्राइस बैंड और लॉट साइज
Euro Pratik Sales IPO का प्राइस बैंड 235-247 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. वहीं इसका लॉट साइज 60 (1 लॉट) शेयर का तय किया गया है. रिटेल निवेशकों को इसमें निवेश करने के लिए 14,820 रुपये की जरूरत पड़ेगी.
क्या करती है कंपनी
Euro Pratik Sales लिमिटेड की स्थापना 2010 में हुई थी. यह डेकोरेटिव वॉल पैनल और लैमिनेट्स बेचने का काम करती है. कंपनी आधुनिक डिजाइनों के साथ अनोखे प्रोडक्ट बनाती है और इसे इस क्षेत्र में इनोवेटर माना जाता है. इसके प्रसिद्ध प्रोडक्ट्स में लूवर्स, चिजल और ऑरिस शामिल हैं. पिछले सात सालों में कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स की एक बहुत बड़ी रेंज बना ली है, जिसका इस्तेमाल घरों और दफ्तरों दोनों में होता है.
31 मार्च 2025 तक कंपनी के पास भारत में 30 से ज्यादा प्रकार और 3000 से अधिक डिजाइन उपलब्ध हैं. इसके प्रोडक्ट पर्यावरण के अनुकूल, टिकाऊ और पारंपरिक वॉलपेपर या पेंट से बेहतर विकल्प हैं. ये प्रोडक्ट्स एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और रीसाइकल की गई सामग्री से बने हैं.
कंपनी का नेटवर्क बहुत बड़ा है और यह भारत के 116 शहरों, जिनमें महानगरों से लेकर छोटे शहर (Tier-III) शामिल हैं, में फैला हुआ है. 31 मार्च 2025 तक इसने 25 राज्यों और 5 केंद्र शासित प्रदेशों में 180 डिस्ट्रीब्यूटर्स के जरिए अपना कारोबार स्थापित किया है. कंपनी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि सिंगापुर, UAE और ऑस्ट्रेलिया जैसे 6 देशों में भी एक्सपोर्ट करती है.
कैसा है फाइनेंस
Euro Pratik Sales लिमिटेड का फाइनेंस काफी मजबूत है और 31 मार्च 2024 से 31 मार्च 2025 तक इसके इनकम और प्रॉफिट दोनों में बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान कंपनी की इनकम 230.11 करोड़ रुपये से 27 फीसदी बढ़कर 291.52 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं इसका टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) 62.91 करोड़ रुपये से 22 फीसदी बढ़कर 76.44 करोड़ रुपये पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: Urban Company के पास कितना है पैसा, जिसके IPO पर टूटे निवेशक, GMP ने भी लगाई छलांग, ₹5655 मुनाफे की उम्मीद