Pine Labs IPO: सात नवंबर से खुलेगा 3,900 करोड़ रुपये का इश्यू, प्राइस बैंड 210-221 रुपये तय

भारत की लीडिंग फिनटेक कंपनी पाइन लैब्स का IPO सात नवंबर को निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है. कंपनी ने सोमवार को घोषणा की कि यह इश्यू 11 नवंबर तक खुला रहेगा, जबकि एंकर निवेशकों के लिए बोली की प्रक्रिया 6 नवंबर से शुरू होगी.

Pine Labs IPO Image Credit: Canva, Pine Labs WEBSITE

फिनटेक सेक्टर में निवेश का एक और बड़ा मौका आने वाला है. डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी पाइन लैब्स अपना 3,900 करोड़ रुपये का IPO लेकर बाजार में उतर रही है. 7 नवंबर से खुलने वाला यह इश्यू निवेशकों के लिए खास इसलिए है] क्योंकि कंपनी न सिर्फ भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपनी पकड़ मजबूत कर चुकी है. मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और तेजी से बढ़ते डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम के चलते मार्केट एक्सपर्ट्स इसे इस साल के प्रमुख IPO में से एक मान रहे हैं.

3,900 करोड़ का कुल इश्यू साइज

कंपनी का कुल IPO साइज 3,900 करोड़ रुपये का है, जिसमें दो हिस्से शामिल हैं, पहला, 2,080 करोड़ रुपये का फ्रेश शेयरों का इश्यू है और दूसरा 8.23 करोड़ से अधिक शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इस ओएफएस के तहत मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी बाजार में उतारेंगे.

210-221 प्राइस बैंड

प्राइस बैंड 210 से 221 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया है. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि यह प्राइस बैंड पाइन लैब्स की मजबूत बाजार स्थिति और इसके तेजी से बढ़ते फिनटेक कारोबार को ध्यान में रखते हुए आकर्षक है. कंपनी का वैल्यूएशन सेगमेंट की अन्य बड़ी कंपनियों जैसे Paytm और Razorpay की तुलना में संतुलित माना जा रहा है.

कहां काम आएगा फंड

कंपनी की तरफ से RHP में दी गई जानकारी के मुताबिक इस इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कर्ज अदायगी, आईटी एसेट्स में इन्वेस्टमेंट, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार, नई तकनीकी पहलों और ‘डिजिटल चेकआउट पॉइंट्स’ की खरीद के लिए किया जाएगा. इन निवेशों से कंपनी अपने डिजिटल पेमेंट और रिटेल नेटवर्क को और मजबूत करेगी.

डिजिटल पेमेंट्स में अग्रणी भूमिका

पाइन लैब्स भारत के रिटेल डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम का अहम हिस्सा है. कंपनी छोटे-बड़े व्यापारियों को प्वाइंट ऑफ सेल (POS) डिवाइस, EMI फाइनेंसिंग और डिजिटल पेमेंट गेटवे जैसी सेवाएं प्रदान करती है. इसके अलावा, कंपनी एशिया के कई देशों में अपनी सेवाओं का विस्तार कर रही है, जिससे यह भारत की कुछ गिनी-चुनी फिनटेक कंपनियों में शामिल हो गई है जो वैश्विक स्तर पर भी सक्रिय हैं.

निवेशकों के लिए क्या खास

विश्लेषकों के मुताबिक भारत में तेजी से बढ़ते डिजिटल पेमेंट बाजार और बढ़ती उपभोक्ता संख्या के कारण पाइन लैब्स का IPO निवेशकों के लिए एक आकर्षक अवसर हो सकता है. कंपनी का बिजनेस मॉडल स्केलेबल है और इसकी रेवेन्यू ग्रोथ वृद्धि लगातार मजबूत रही है. यदि मार्केट सेंटिमेंट पॉजिटिव रहा, तो यह इश्यू लिस्टिंग गेन भी दे सकता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.