Pine Labs और Hero Motors सहित 6 IPO को SEBI की मंजूरी, 6800 करोड़ से ज्यादा जुटाएंगी कंपनियां

SEBI ने Pine Labs, Hero Motors, Orkla India, Emmvee Photovoltaic, Canara Robeco और Manipal Payment के IPO को मंजूरी दी. इन कंपनियों के इश्यू में फ्रेश औरर OFS दोनों शामिल हैं. सभी कंपनियां कुल मिलाकर 6800 करोड़ रुपये जुटाने वाली हैं.

आईपीओ Image Credit: FREEPIK

SEBI ने शुक्रवार को छह कंपनियों के IPO को मंजूरी दे दी है. इनमें fintech unicorn Pine Labs, Hero Motors, Orkla India, Emmvee Photovoltaic Power, Canara Robeco Asset Management Company, और Manipal Payment & Identity Solutions शामिल हैं. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी IPO को सेबी ने पिछले एक सप्ताह में मंजूरी दी है. अब अनुमति मिलने के बाद ये कंपनियां अगले एक साल के अंदर अपने शेयर बाजार में पैसे जुटा सकती हैं.

पाइन लैब्स

Pine Labs, जो डिजिटल कॉमर्स और पेमेंट सॉल्यूशंस में काम करती है, 2,600 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. इसके अलावा, प्रमुख निवेशक और शेयरहोल्डर्स 14.78 करोड़ शेयर ऑफर-फॉर-सेल के माध्यम से बेचेंगे.

हीरो मोटर्स

Pankaj Munjal की कंपनी Hero Motors अपने पहले IPO के जरिए 1,200 करोड़ रुपये जुटाएगी, जिसमें 800 करोड़ रुपये नए शेयरों के जरिए और 400 करोड़ रुपये ऑफर-फॉर-सेल के माध्यम से प्रमोटर्स द्वारा बेचे जाएंगे.

एम्मवी फोटोवोल्टैक पावर

भारत की दूसरी सबसे बड़ी सोलर PV मॉड्यूल निर्माता कंपनी Emmvee 3,000 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा रखती है. इसमें 2,143.9 करोड़ रुपये नए शेयरों से और 856.1 करोड़ रुपये प्रमोटर्स द्वारा ऑफर-फॉर-सेल के जरिए जुटाए जाएंगे.

आर्कला इंडिया

Orkla India के IPO में 2.28 करोड़ शेयर पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल होंगे, जो प्रमोटर और अन्य शेयरहोल्डर्स बेचेंगे.

कैरेरा रोबेको

Canara Robeco Asset Management Company का IPO 4.98 करोड़ शेयर OFS के जरिए होगा, प्रमोटर Canara Bank और ORIX Corporation Europe NV द्वारा.

मणिपाल पेमेंट

Manipal Payment ने SEBI में Pre-filed DRHP जमा किया है, कंपनी कार्ड मैनेजमेंट सेवाओं में काम करती है और IPO के जरिए फंड जुटाएगी. हालांकि, इश्यू कितना बड़ा होगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

कंपनी का नामफ्रेश इश्यू (करोड़ रुपये)ऑफर-फॉर-सेल (OFS) (करोड़ रुपये)कुल IPO (करोड़ रुपये)
Pine Labs2,600— (14.78 करोड़ शेयर OFS, राशि नहीं दी गई)2,600+OFS
Hero Motors8004001,200
Emmvee Photovoltaic Power2,143.9856.13,000
Orkla India— (2.28 करोड़ शेयर OFS, राशि नहीं दी गई)
Canara Robeco AMC— (4.98 करोड़ शेयर OFS, राशि नहीं दी गई)
Manipal Payment & Identity Solutions

मेडिकवर हॉस्पिटल्स IPO

हैदराबाद स्थित सुपर-स्पेशलिटी हेल्थकेयर चेन , 2026 में IPO के जरिए फंड जुटाने की योजना बना रही है ताकि इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार और कर्ज का बोझ कम किया जा सके. कंपनी ने सोमवार को तेलंगाना में दो नए मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल खोलने की योजना की घोषणा की. Medicover के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. अनिल कृष्ण ने मीडिया से बातचीत में बताया कि समूह ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 2,000 करोड़ रुपये का टर्नओवर लक्ष्य रखा है. इसके अलावा, समूह बेंगलुरु और पुणे जैसे प्रमुख बाजारों में विस्तार और भारत भर में कुल क्षमता 6,400 बेड्स तक बढ़ाने पर भी काम कर रहा है.