एल्युमिनियम तार बनाने वाली कंपनी ला रही IPO, GMP दे रहा ₹21600 मुनाफे का संकेत, 14 राज्यों में है कारोबार
इन दिनों भारतीय शेयर बाजार में कई कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आ रही हैं, और अब मेटल सेक्टर की संपत एल्युमिनियम लिमिटेड भी बाजार में कदम रखने जा रही है. यह एक फ्रेश SME आईपीओ है, जो 17 से 19 सितंबर 2025 तक खुलेगा और 30.53 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखता है. कंपनी एल्युमिनियम वायर और रॉड्स बनाती है.
Sampat Aluminium IPO: इन दिनों भारतीय शेयर मार्केट में एक के बाद एक कंपनी दस्तक दे रही है. इसी कड़ी में मेटल सेक्टर की कंपनी Sampat Aluminium अपना IPO ला रही है. यह एक फ्रेश SME आईपीओ है. 17 सितंबर को खुलने वाले इस इश्यू के जरिए कंपनी बाजार से 30.53 करोड़ रुपये जुटाएगी. फ्रेश इश्यू की वजह से पूरा का पूरा पैसा कंपनी के पास जाएगा.
Sampat Aluminium IPO डिटेल्स
यह इश्यू 17 से 19 सितंबर तक खुला रहेगा. 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है. कंपनी ने तय किया है कि रिटेल निवेशक को कम से कम 2 लॉट के लिए बिडिंग करने होंगे. इसलिए हर रिटेल निवेशक को कम से कम 2,88,000 रुपये निवेश करने होंगे.
डिटेल्स | जानकारी |
---|---|
आईपीओ की तारीख | 17 सितंबर 2025 से 19 सितंबर 2025 |
फेस वैल्यू | प्रति शेयर ₹10 |
इश्यू प्राइस बैंड | प्रति शेयर ₹114 से ₹120 |
लॉट साइज | 1,200 शेयर |
सेल टाइप | फ्रेश कैपिटल |
इश्यू टाइप | बुकबिल्डिंग आईपीओ |
कहां होगी लिस्टिंग | BSE SME |
GMP क्या कर रहा इशारा?
15 सितंबर की दोपहर 12 बजकर 28 मिनट पर इस इश्यू का GMP 18 रुपये है. पिछले 5 दिन से इसमें कोई बदलाव नहीं आया है. 15 फीसदी तेजी के साथ मौजूदा जीएमपी 21,600 रुपये की लिस्टिंग गेन की ओर इशारा कर रहा है. हालांकि यह एक अनुमानित राशि है.
क्या करती है कंपनी?
संपत एल्युमिनियम लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है, जो 1999 में शुरू हुई और एल्युमिनियम वायर रॉड्स बनाती है. यह कंपनी एल्युमिनियम इंगोट्स, रॉड्स, वायर और पुराने स्क्रैप को प्रोपरजी प्रोसेस से इस्तेमाल करके सामान तैयार करती है. यह एल्युमिनियम की हल्की, जंग न लगने वाली, बिजली चलाने वाली और सस्ती बिजली सप्लाई, ट्रांसफॉर्मर और दूसरी इंडस्ट्री के लिए वायर और रॉड्स बनाती है
इसका गुजरात के कालोल स्थित प्लांट 8,400 एमटीपीए क्षमता वाला है. कंपनी का उत्पाद पोर्टफोलियो 7.5 मिमी से 20 मिमी तक के एल्युमिनियम रॉड्स (99%-99.5% शुद्धता) और 5.5 मिमी से 6.5 मिमी तक की वायर (99.5% शुद्धता) शामिल है.
कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?
डिटेल्स | FY 2023 | FY 2024 | FY 2025 | 4M FY 2026 |
---|---|---|---|---|
रेवेन्यू | 129.22 | 147.01 | 132.72 | 52.28 |
खर्च | 129.12 | 140.32 | 123.72 | 47.81 |
नेट इनकम | 1.42 | 6.58 | 6.93 | 3.35 |