इस IPO में आज से दांव का मौका, GMP भर रहा उड़ान, 82.90% लिस्टिंग गेन का मौका, अडानी, केडिया जैसे दिग्गज हैं क्लाइंट
साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशन देने वाली कंपनी TechD Cybersecurity IPO 15 सितंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध होगा. इसका GMP छलांग मार रहा है. इसमें तगड़े लिस्टिंग गेन का अनुमान है. ऐसे में जो निवेशक आईपीओ के जरिए कमाई की सोच रहे हैं, उनके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है.
TechD Cybersecurity IPO: साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी टेकडी साइबरसिक्योरिटी का आईपीओ 15 सितंबर यानी आज से खुल रहा है. निवेशकों के लिए इसमें दांव लगाने का मौका है. 17 सितंबर तक इस आईपीओ में बोली लगा सकेंगे. अनलिस्टेड मार्केट में इस IPO का GMP अभी से तहलका मचा रहा है. इसमें तगड़े मुनाफे की उम्मीद है.
फ्रेश इश्यू की है पेशकश
यह इश्यू 15 सितंबर को खुलेगा और 17 सितंबर को बंद होगा. वहीं एंकर निवेशकों के लिए बिडिंग 12 सितंबर को आयोजित की जाएगी. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है जिसमें 20.20 लाख से अधिक इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जिसकी कुल वैल्यू ₹38.99 करोड़ है.
कितना है प्राइस बैंड?
Vijay Kedia समर्थित TechD Cybersecurity इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹183 से ₹193 प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी इस इश्यू से करीब ₹39 करोड़ जुटाने की तैयारी में है. TechD के शेयर NSE के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे. GYR Capital Advisors इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं जबकि पूर्वा शेयरजिस्ट्री इंडिया रजिस्ट्रार की भूमिका निभा रही है.
GMP ने मचाया गदर
इंवेस्टरगेन के मुताबिक TechD Cybersecurity IPO का GMP 15 सितंबर की सुबह 160 रुपये दर्ज किया गया. इसमें 82.90% लिस्टिंग गेन की उम्मीद है. इस लिहाज से ये अपने प्राइस बैंड 193 रुपये के मुकाबले ₹353 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
क्या है कंपनी का प्लान?
- टेकडी साइबरसिक्योरिटी आईपीओ से जुटाई रकम का बड़ा हिस्सा, यानी ₹26.09 करोड़, ह्यूमन रिसोर्सेज में निवेश के लिए उपयोग करेगी.
- वहीं ₹5.89 करोड़ से अहमदाबाद में एक ग्लोबल सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर (SOC) स्थापित किया जाएगा.
- बची हुई राशि सामान्य कॉरपोरेट कार्यों के लिए इस्तेमाल होगी.
यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्रालय से ₹26.6 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही चमका ये डिफेंस स्टॉक, 6% उछला, इस खास कंट्रोल सिस्टम में होगा यूज
दिग्गज क्लाइंटों को देती है सर्विस
कंपनी की शुरुआत जनवरी 2017 में TechDefence Labs Solutions के रूप में हुई थी. यह कंपनी वैश्विक स्तर पर डिजिटल एसेट्स की सुरक्षा करती है. इसके मुख्य प्रोडक्ट्स में MSSP सॉल्यूशन्स, साइबर प्रोग्राम मैनेजमेंट, कंप्लायंस सर्विसेज, स्पेशलाइज्ड सिक्योरिटी सर्विसेज और स्टाफ ऑगमेंटेशन शामिल हैं.
अब तक TechD ने 470 से अधिक क्लाइंट्स के साथ काम किया है जिनमें Adani Group, Zensar Technologies, Astral, Torrent, Kedia Capital, ETO Gruppe Technologies और IQM Corporation जैसे नाम शामिल हैं. वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो FY25 में कंपनी ने ₹29.8 करोड़ की रेवेन्यू और ₹8.40 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.