अनलिस्टेड मार्केट में 26% उछले OYO शेयर, महिंद्रा हॉलीडेज- IHCL जैसे दिग्गज से निकल रही आगे; कब खुलेगा IPO?
निवेशकों की नजर एक बार फिर उस स्टार्टअप पर टिक गई है, जिसने होटल इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव किया. बीते महीने इसके अनलिस्टेड शेयरों में शानदार तेजी दर्ज की गई है. बाजार में चर्चा है कि कंपनी जल्द ही बड़ा कदम उठाने जा रही है, जिससे निवेशकों की उत्सुकता और बढ़ गई है.
OYO Rooms की पैरेंट कंपनी ओरावेल स्टेज (Oravel Stays) एक बार फिर निवेशकों की नजर में है. हाल ही में कंपनी के अनलिस्टेड शेयरों में जोरदार तेजी आई है और बाजार में चर्चा है कि यह IPO नवंबर तक शेयर बाजार में दस्तक दे सकता है. अनलिस्टेड बाजार में 26 फीसदी की रैली ने निवेशकों की उम्मीदों को और मजबूत कर दिया है. कंपनी के शेयरों में ये तेजी कंपनी के हालिया फैसले और इसके मजबूत फाइनेंशियल के वजह से आई है.
प्लेटफॉर्म्स जैसे InCred Money और UnlistedZone पर ओयो का शेयर फिलहाल करीब 53 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. पिछले तीन साल में इसमें जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला. यह कभी 83 रुपये की शीर्ष पर पहुंचा तो कभी 33 रुपये तक गिरा. 25 अगस्त को कंपनी के जल्द डीआरएचपी (DRHP) फाइल करने की संभावना जताई गई थी, जिसके बाद शेयर अनलिस्टेड मार्केट में एक ही दिन में 19 फीसदी उछल गया.
मुनाफे और बोनस का डबल असर
ओयो के शेयर में तेजी की सबसे बड़ी वजह कंपनी के ताजा तिमाही नतीजे हैं. वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (Q1FY26) में कंपनी ने 200 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल इसी अवधि में 87 करोड़ रुपये था. वहीं, कंपनी की आय 47 फीसदी बढ़कर 2,019 करोड़ रुपये हो गई. इतना ही नहीं, कंपनी ने 30 सितंबर 2025 की रिकॉर्ड डेट के साथ 1:1 बोनस शेयर देने की घोषणा भी की है. इस ऐलान से निवेशकों की ओर से शेयर की मांग और बढ़ गई है.
विश्लेषकों का मानना है कि ओयो की तेजी केवल तिमाही नतीजों की वजह से नहीं है, बल्कि इसके 100 फीसदी एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल ने भी इसे कंपटीशन में आगे खड़ा किया है. ओयो राजस्व और मुनाफे की रफ्तार में Lemon Tree, इंडियन होटल्स (IHCL) और महिंद्रा हॉलीडेज जैसी कंपनियों से तेज चल रहा है. कंपनी का ग्रॉस बुकिंग वैल्यू (GBV) भी Q1FY26 में 7,227 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 144 फीसदी अधिक है.
प्रीमियम ब्रांड ‘Sunday’ पर फोकस
आईपीओ से पहले ओयो अपनी प्रीमियम होटल चेन ‘Sunday’ को तेजी से विस्तार देने की तैयारी कर रहा है. इस वित्त वर्ष में 40 नए होटल खोलने की योजना है, जिनमें 4-स्टार और 5-स्टार प्रॉपर्टीज शामिल होंगी. कंपनी की नजर मेट्रो शहरों के साथ-साथ टियर-2 और टूरिज्म लोकेशंस पर भी है. खासकर गुजरात, उत्तर प्रदेश और राजस्थान इस विस्तार में 40 फीसदी से ज्यादा योगदान देंगे.
यह भी पढ़ें: साल भर में 74% बढ़ा कंपनी का मुनाफा, निवेशकों का था दुलारा; लेकिन एक पल में ही कैसे 12% टूटा ये हॉट स्टॉक
बड़े शहरों और नए बाजारों में पकड़
‘Sunday Hotels’ के जरिए ओयो मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता और रायपुर जैसे बड़े शहरों में कदम और मजबूत करेगा. इसके अलावा कंपनी वाइल्डलाइफ रिजर्व्स और तीर्थ स्थलों में भी प्रॉपर्टीज लाने की योजना बना रही है.
ओयो का अगला कदम अब आईपीओ होगा, जिस पर बाजार की पैनी नजर है. बेहतर वित्तीय नतीजे, बोनस शेयर का ऐलान और नए होटल चेन का विस्तार, ये सभी फैक्टर इस कंपनी को एक बार फिर सुर्खियों में ला रहे हैं.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.