Closing Bell: निफ्टी 25100 से नीचे, सेंसेक्स 100 अंक टूटकर बंद; ऑटो-IT में गिरावट और रियल्टी में तेजी

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार ने इस सप्ताह की शुरुआत निराशाजनक तरीके से की और सोमवार 15 सितंबर को लाल निशान में बंद हुआ, क्योंकि निवेशक इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक से पहले बाजार से दूर रहे.

शेयर मार्केट अपडेट्स. Image Credit: Tv9

Closing Bell: सोमवार को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई. निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक का इंतजार कर रहे थे, जहां केंद्रीय बैंक द्वारा अपनी पॉलिसी रेट्स में ढील देने के सायकिल को फिर से शुरू करने की उम्मीद है. अमेरिका के साथ भारत की व्यापार वार्ता में प्रगति की उम्मीद से भी सेंटीमेंट को बल मिला है. 15 सितंबर को सीमित दायरे में गतिविधियों के बीच भारतीय शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 118.96 अंक या 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 81,785.74 पर और निफ्टी 44.80 अंक या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 25,069.20 पर बंद हुआ. लगभग 2052 शेयरों में तेजी, 1756 शेयरों में गिरावट और 163 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी पर जियो फाइनेंशियल, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, इटरनल, अडानी पोर्ट्स टॉप गेनर्स में रहे, जबकि श्रीराम फाइनेंस, एशियन पेंट्स, एमएंडएम, सिप्ला, डॉ रेड्डीज लैब्स नुकसान में रहे.

आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 15 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, जिसमें रिलायंस समूह की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज सबसे अधिक बढ़त के साथ उभरी. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में आज 1.38 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. इसके बाद बजाज फाइनेंस, इटरनल, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो और रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्थान रहा.

दूसरी ओर, निफ्टी इंडेक्स पर 35 शेयर लाल निशान में बंद हुए. सिप्ला सबसे अधिक 1.75% की गिरावट के साथ बंद हुआ. महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, श्रीराम फाइनेंस, डीआरएल, टाइटन, इंफोसिस और आयशर मोटर्स के शेयर भी 1 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए.

एनएसई पर 91 शेयरों ने 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर छुआ. एलाइड ब्लेंडर्स, एक्मे सोलर, आनंद राठी, बजाज फाइनेंस और फोर्टिस उन शेयरों में शामिल हैं, जिन्होंने आज अपने 52 वीक के हाई लेवल को छुआ.

सेक्टोरल इंडेक्स

सेक्टोरल मोर्चे पर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स वस्तुएं, ऑटो, आईटी, फार्मा 0.3-0.6 फीसदी नीचे रहे, जबकि कैपिटल गुड्स, रियल्टी, पावर और टेलीकॉम इंडेक्स 0.5-2.5 फीसदी ऊपर रहे. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी बढ़ा.

यह भी पढ़ें: दिवाली पर पेंट कंपनियों में ब्रांड वॉर, किसकी मनेगी हैप्पी दिवाली; फायदे में कस्टमर!