6 महीने में 91% रिटर्न, अब महिंद्रा ग्रुप की ये कंपनी बांटेगी 1600% का डिविडेंड; क्या आपके पास है स्टॉक?

शेयर बाजार में एक कंपनी ने ऐसा फैसला लिया है जिसने निवेशकों को चौंका दिया है. लगातार मजबूत रिटर्न देने वाली इस कंपनी ने इस बार भी शेयरहोल्डर्स को खुश करने वाला ऐलान किया है. रिकॉर्ड डेट भी तय हो चुकी है और अब सबकी नजर आने वाले भुगतान पर टिकी है.

महाराष्ट्र स्कूटर्स डिविडेंड Image Credit: FreePik

Maharashtra Scooters dividend: बजाज ग्रुप की एक कंपनी ने अपने निवेशकों को बड़ी सौगात दी है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए 160 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है, जोकि इसके 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर 1600 फीसदी के बराबर है. कंपनी ने बीते 6 महीने में अपने निवेशकों को 91 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.

इससे पहले अप्रैल 2025 में भी कंपनी ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया था. तब कंपनी ने 30 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड और 30 रुपये का स्पेशल डिविडेंड घोषित किया था. अब लगातार एक और भारी-भरकम अंतरिम डिविडेंड की घोषणा ने बाजार का ध्यान खींचा है.

कब मिलेगा डिविडेंड

कंपनी ने सोमवार, 15 सितंबर को बोर्ड मीटिंग के बाद इस डिविडेंड की घोषणा की. इसके लिए 22 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. यानी इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास महाराष्ट्र स्कूटर्स के शेयर होंगे, वे इस डिविडेंड के हकदार बनेंगे. कंपनी ने कहा है कि पात्र निवेशकों के बैंक खातों में यह भुगतान लगभग 13 अक्टूबर 2025 तक कर दिया जाएगा.

स्टॉक का शानदार प्रदर्शन

सोमवार को कंपनी का शेयर लगभग दो फिसदी की बढ़त के साथ 18,538 रुपये तक पहुंच गया. खास बात यह है कि इस साल अब तक इसके शेयरों में 91% की तेजी दर्ज की गई है. लगातार 2021 से कंपनी के शेयर हर साल पॉजिटिव रिटर्न दे रहे हैं और यह 2025 में भी जारी है.

यह भी पढ़ें: दो साल में 2249% बढ़ा सोलर कंपनी का मुनाफा, NTPC, SJVN, RVPNL जैसे PSUs हैं क्लाइंट; जानें कब खुल रहा IPO

कंपनी का कारोबार

महाराष्ट्र स्कूटर्स का मुख्य कारोबार ऑटोमोबाइल पार्ट्स और उपकरण बनाने का है. कंपनी दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए प्रेशर डाई कास्टिंग डाई, जिग्स और फिक्स्चर जैसे प्रोडक्ट्स तैयार करती है.