Quality Power IPO: 858.70 करोड़ रुपये का IPO, 14 फरवरी से मिलेगा सब्सक्रिप्शन का मौका; जानें क्या करती है कंपनी
Quality Power IPO 858.70 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. ये आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 14 फरवरी को खुलेगा और 18 फरवरी 2025 को बंद होगा. Quality Power Electrical Equipments Limited की स्थापना 2001 में हुई थी. कंपनी पावर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करती है. 31 मार्च 2024 तक, कंपनी के 210 कस्टमर थे.
Quality Power IPO: अगर आप आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो Quality Power Electrical Equipments Limited अपना 858.70 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने वाली है. कंपनी पावर इक्विपमेंट और पावर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करती है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इसका प्राइस बैंड क्या है और साथ ही जानेंगे कंपनी के फाइनेंसेस.
Quality Power IPO: डिटेल्स
Quality Power IPO 858.70 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. इस आईपीओ में 0.53 करोड़ फ्रेश शेयर शामिल हैं, जिनकी कीमत 225.00 करोड़ रुपये है, वहीं 1.49 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल है, जिसकी कीमत 633.70 करोड़ रुपये है.
यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 14 फरवरी 2025 को खुलेगा और 18 फरवरी 2025 को बंद होगा. इसका आवंटन 19 फरवरी 2025 को होने की उम्मीद है.
वहीं, NSE और BSE पर इसकी लिस्टिंग 21 फरवरी 2025 को होने की संभावना है. Quality Power IPO का प्राइस बैंड 401-415 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 26 शेयर है, जिसके लिए खुदरा निवेशकों को 10,426 रुपये खर्च करने होंगे.
Quality Power IPO: ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)
investorgain के मुताबिक, Quality Power IPO का GMP 11 फरवरी 2025 को दोपहर 12:53 बजे 20 रुपये था. GMP के अनुसार, यह अपने प्राइस बैंड 425 रुपये के मुकाबले 445 रुपये पर लिस्ट हो सकती है. निवेशकों को 4.71% लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: पाइप वाली कंपनी ला रही IPO, 12 फरवरी से मौका; जानें क्या है ग्रे मार्केट प्रीमियम
क्या करती है कंपनी
Quality Power Electrical Equipments Limited की स्थापना 2001 में हुई थी. कंपनी पावर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करती है. यह हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट (HVDC) और फ्लेक्सिबल एसी ट्रांसमिशन सिस्टम (FACTS) नेटवर्क के लिए उच्च-वोल्टेज इक्विपमेंट बनाती है. 20 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, कंपनी वैश्विक स्तर पर रिएक्टर, ट्रांसफार्मर, कन्वर्टर और ग्रिड इंटरकनेक्शन सॉल्यूशन प्रदान करती है.
कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट सांगली, महाराष्ट्र और अलुवा, केरल में स्थित हैं. 2011 में, इसने एंडोक्स की 51 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया. 31 मार्च 2024 तक, कंपनी के 210 ग्राहक थे, जिनमें पावर यूटिलिटीज, पावर इंडस्ट्रीज और ग्रीन एनर्जी यूनिट्स शामिल हैं.
Quality Power Electrical Equipments Limited: फाइनेंस
30 सितम्बर 2024 | 31 मार्च 2024 | 31 मार्च 2023 | 31 मार्च 2022 | |
संपत्ति | 399.64 | 358.88 | 312.24 | 252.86 |
आय | 182.72 | 331.4 | 273.55 | 211.73 |
कर के बाद लाभ | 50.08 | 55.47 | 39.89 | 42.23 |
निवल मूल्य | 238.63 | 190.33 | 175.66 | 160.29 |
भंडार और अधिशेष | 150.43 | 162.56 | 153.86 | 149.76 |
कुल उधार | 25.55 | 38.28 | 10.61 | 11.52 |
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल GMP के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.