पाइप वाली कंपनी ला रही IPO, 12 फरवरी से मौका; जानें क्या है ग्रे मार्केट प्रीमियम
PS Raj Steels IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 12 फरवरी 2025 को खुलेगा और 14 फरवरी 2025 को बंद होगा. हिसार स्थित पाइप बनाने वाली कंपनी अपना 28.28 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है. इसकी संभावित लिस्टिंग 19 फरवरी 2025 को होने वाली है. PS Raj Steels IPO का प्राइस बैंड 132-140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

PS Raj Steels IPO: हिसार की कंपनी PS Raj Steels Limited अपना आईपीओ ला रही है, जिसमें निवेशकों को 12 फरवरी 2025 से निवेश का मौका मिलेगा. हिसार स्थित पीएस राज स्टील्स लिमिटेड (PSSR) भारत में स्टेनलेस स्टील पाइप और ट्यूब बनाने वाली कंपनी है, जो आउटर डाइमिटर पाइप, नॉमिनल बोर पाइप, सेक्शन पाइप और स्लॉटेड पाइप सहित कई प्रोडक्ट बनाती है. तो चलिए आपको बताते हैं इस आईपीओ के बारे में, साथ ही जानेंगे ग्रे मार्केट प्रीमियम क्या है.
PS Raj Steels IPO: डिटेल्स
PS Raj Steels IPO 28.28 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. इस आईपीओ में 20.20 लाख फ्रेश शेयर हैं, इसमें ऑफर फॉर सेल नहीं है. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 12 फरवरी 2025 को खुलेगा और 14 फरवरी 2025 को बंद होगा. वहीं, इसका आवंटन 14 फरवरी 2025 को होने की उम्मीद है.
इसकी संभावित लिस्टिंग 19 फरवरी 2025 है. PS Raj Steels IPO का प्राइस बैंड 132-140 रुपये प्रति शेयर है. एक लॉट में 1000 शेयर हैं, जिसके लिए खुदरा निवेशकों को 1,32,000 रुपये लगेंगे. पीएस राज स्टील्स आईपीओ ने एंकर इनवेस्टर्स से 7.97 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
PS Raj Steels IPO: जीएमपी
investorgain के मुताबिक, 11 फरवरी 2025 को दोपहर 01:59 बजे इसका GMP 0 रुपये है. जीएमपी के मुताबिक, इसकी फ्लैट लिस्टिंग की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: BYD को कौन सा मिला महासागर, जिससे मस्क की टेस्ला को लग रहा झटका
क्या करती है कंपनी
PS Raj Steels Limited की स्थापना 2004 में हुई थी. कंपनी भारत में स्टेनलेस स्टील पाइप और ट्यूब बनाती है. कंपनी के प्रोडक्ट में आउटर डाइमिटर (OD) पाइप (½ इंच से 18 इंच तक), नॉमिनल बोर (NB) पाइप (3/8 इंच से 18 इंच तक), सेक्शन पाइप और स्लॉट पाइप शामिल हैं. कंपनी कई सेक्टरों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपना प्रोडक्ट बनाती है. कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हिसार में है, जो 2 एकड़ में फैली हुई है.
PS Raj Steels Limited: फाइनेंस
30 सितम्बर 2024 | 31 मार्च 2024 | 31 मार्च 2023 | 31 मार्च 2022 | |
एसेट | 55.36 | 52.07 | 74.12 | 45.94 |
रेवेन्यू | 139.12 | 297.76 | 225.44 | 179.89 |
प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स | 3.87 | 6.36 | 3.65 | 3.57 |
नेट वर्थ | 34.43 | 30.6 | 24.3 | 20.65 |
रिजर्व | 28.91 | 29.99 | 23.69 | 20.04 |
कुल उधार | 17.25 | 17.8 | 18.02 | 17.09 |
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल GMP के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.
Latest Stories

IPO बाजार फिर होगा गुलजार! Mouri Tech ने फिर से दिखाई दिलचस्पी, सोलर कंपनी ने फाइल की DRHP

Srigee DLM IPO: 490 गुना ताबड़तोड़ सब्सक्रिप्शन, GMP ने दिखाया दम, कब होगी लिस्टिंग?

Srigee DLM IPO: इश्यू पर दूसरे दिन भी टूटे निवेशक, अभी तक 30 गुना सब्सक्राइब; GMP में जबरदस्त तेजी
