2026 के पहले मेनबोर्ड IPO की धमाकेदार एंट्री, सब्सक्रिप्शन से GMP तक, हर जगह दिखी तेजी; चेक करें
साल 2026 का पहला मेनबोर्ड IPO Bharat Coking Coal पहले ही दिन पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया. इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और कुल सब्सक्रिप्शन 8.17 गुना रहा. ग्रे मार्केट में भी प्रीमियम बढ़ा है. जानिए सब्सक्रिप्शन, GMP और इश्यू से जुड़ी पूरी डिटेल.
Bharat Coking Coal IPO GMP Subscription: साल 2026 के पहले मेनबोर्ड IPO का पहला दिन बीत चुका है. जिस कंपनी की हम बात कर रहे हैं उसका नाम Bharat Coking Coal है. कंपनी का आईपीओ आज यानी 9 जनवरी को खुला और मंगलवार, 13 जनवरी को बंद हो जाएगा. इस दौरान कंपनी अपने इश्यू के जरिये 1,071 करोड़ रुपये जुटाने की प्लानिंग कर रही है. इश्यू खुलने के शुरुआती 30 मिनट में ही आईपीओ को पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया. वहीं, ग्रे मार्केट की बात करें तो वहां पर भी इश्यू का प्रीमियम बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. आइए विस्तार में इश्यू से जुड़ी पूरी जानकारी देते हैं.
कितना मिला सब्सक्रिप्शन?
Bharat Coking Coal IPO का आगाज दमदार हुआ. शुरुआती घंटों में ही कंपनी का इश्यू फुली सब्सक्राइब हो गया. इसमें नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की ओर से सबसे ज्यादा दिलचस्पी देखी गई. दिन भर में इश्यू को निवेशकों की ओर से कुल 8.17 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसमें रिटेल निवेशकों की ओर से 9.43 गुना दांव लगाया गया. वहीं, शेयरहोल्डर्स की कैटेगरी 10.93 गुना भरी है.
क्या है ग्रे मार्केट का हाल?
4 जनवरी को कंपनी के इश्यू का GMP 16.25 रुपये था लेकिन उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट दिखने लगी. पिछले 4 दिनों से इश्यू का ग्रे मार्केट प्रीमियम लगातार गिरता हुआ नजर आया लेकिन आईपीओ खुलते ही इसमें भी तेजी देखी गई. मौजूदा समय में आईपीओ का जीएमपी 10.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानी लिस्टिंग के साथ प्रति शेयर 44.57 फीसदी का मुनाफा और प्रति लॉट 6,150 रुपये का मुनाफा हो सकता है. मालूम हो कि ग्रे मार्केट प्रीमियम केवल एक अनुमान भर है. इश्यू की लिस्टिंग तय प्राइस बैंड से ज्यादा, कम या फ्लैट भाव पर भी हो सकती है.
इश्यू के बारे में?
भारत कोकिंग कोल का आईपीओ आज यानी 9 जनवरी को खुलकर 13 जनवरी को बंद हो जाएगा. इश्यू के एक लॉट में 600 शेयर शामिल हैं. यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल वाला इश्यू है. कंपनी ने इश्यू के लिए 21 रुपये से 23 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 16 जनवरी को NSE BSE पर हो सकती है. इसमें रिटेल निवेशक अधिकतम 14 लॉट के लिए दांव लगा सकते हैं जिसके लिए उन्हें 1,93,200 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें- रिलायंस जियो IPO के जरिए बेच सकती है 2.5% हिस्सेदारी, कितनी होगी वैल्यूएशन… क्या बनेगा सबसे बड़ा इश्यू?
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
रिलायंस जियो IPO के जरिए बेच सकती है 2.5% हिस्सेदारी, कितनी होगी वैल्यूएशन… क्या बनेगा सबसे बड़ा इश्यू?
इस साल स्टील कंपनियों के IPO की भरमार! ₹4000 करोड़ जुटाने की तैयारी, Jindal Supreme से R.K. Steel तक कतार में
Bharat Coking Coal IPO: आधे घंटे में फुल सब्सक्राइब, GMP में आया बाउंसबैक, जानें कितना हो सकता है मुनाफा!
