SBI General Insurance का आने वाला है IPO, तैयार किया ये बड़ा प्लान, जानें पूरी डिटेल
SBI General Insurance ipo जल्द ही बाजार में दस्तक देने वाला है, इसके लिए कंपनी ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रमोटर्स का लक्ष्य आईपीओ लॉन्च से पहले बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाना है. तो कब तक आएगा आईपीओ, अभी किस स्टेज पर है प्रक्रिया जानें पूरी डिटेल.

SBI General Insurance IPO: आजकल तमाम बड़ी कंपनियां एक के बाद एक आईपीओ ला रही हैं, जल्द ही इस कड़ी में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने की जनरल इंश्योरेंस सब्सिडियरी SBI जनरल इंश्योरेंस का भी नाम जुड़ने वाला है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक की इंश्योरेंस कंपनी SBI General Insurance अपना आईपीओ लाने वाली है, इसके लिए प्रस्ताव बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) को भेजा गया है. इसका खुलासा एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से किया गया है.
ईटी नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक IRDAI की निर्देशों के अनुसार बड़े बीमा कंपनियों की पेरेंट कंपनियों को 31 जनवरी, 2025 तक IPO का फॉरमेट पेश करने के लिए कहा गया था. SBI, जिसकी SBI जनरल इंश्योरेंस में 69.11% हिस्सेदारी है, IPO की तैयारी वित्तीय वर्ष 2026 में शुरू करने की योजना बना रहा है. इसकी लिस्टिंग 2027 में होने की उम्मीद है. प्रमोटर्स का लक्ष्य IPO लॉन्च से पहले बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाना है.
कितनी है हिस्सेदारी?
SBI जनरल इंश्योरेंस वर्तमान में नॉन लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में 4.09% बाजार हिस्सेदारी रखता है और इसकी वैल्यूएशन ₹35,000 करोड़ है. वित्तीय वर्ष 2024 में कंपनी ने 16% की वृद्धि दर्ज की है, जिससे उनका प्रीमियम ₹12,553 करोड़ तक पहुंच गया है. इससे पहले SBI ने SBI लाइफ का आईपीओ 2017 में उतारा था. बैंक ने Q2 के नतीजों के ऐलान के दौरान कहा था कि वो अपनी बीमा सब्सिडियरी के लिए कंपोजिट लाइसेंस की तलाश नहीं करेगी.
क्या है IPO फाइलिंग की प्रक्रिया?
IPO को फाइल करने की प्रक्रिया में कई चरण शामिल होते हैं, जिसमें बोर्ड और प्रमोटर की मंजूरी भी शामिल है. आमतौर पर इसमें 6-8 तिमाही का वक्त लगता है. इनमें से दो तिमाही में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) तैयार किया जाता है.
Latest Stories

IPO से पहले ही Ather Energy ने भरी रफ्तार, एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए 1340 करोड़ रुपये

अगले हफ्ते होने वाली है IPO की बारिश, Ather Energy समेत 5 इश्यू में मिलेगा निवेश का मौका

IPO से पहले Ather Energy ने दिया 333 गुना फायदा, जानें क्या है 15 लाख से 50 करोड़ बनने की कहानी
