Scoda Tubes IPO पर टूट पड़े निवेशक, पहले ही दिन 100% सब्सक्रिप्शन; जानें इंवेस्ट करें या नहीं
Scoda Tubes IPO में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है, और यह पहले ही दिन 0.7 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. कंपनी स्टील पाइप्स बनाने में विशेषज्ञता रखती है, और इसका प्लांट गुजरात के मेहसाणा में है. क्या इसमें पैसा लगाना चाहिए. जानें जीएमपी...

Scoda Tubes IPO: इन दिनों IPO बाजार में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ गई है. 28 मई को खुले स्कोडा ट्यूब्ज आईपीओ में भी निवेशक अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं. पहले ही दिन आईपीओ खुलते ही पूरी तरह से सब्सक्राइब भी हो चुका है. रिटेल निवेशकों ने भी इसे पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया है. अगर आप भी इस आईपीओ में दिलचस्पी ले रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कैसा है आईपीओ, ये कंपनी क्या करती है और इसके फाइनेंशियल्स कैसे हैं.
Scoda Tubes IPO- डिटेल्स
IPO | 220 करोड़ |
ऑफर फॉर सेल | – |
फ्रेश इश्यू | 220 करोड़ |
प्राइस बैंड | 130 रुपये – 140 रुपये |
सब्सक्रिप्शन डेट | 28 मई – 30 मई, 2025 |
क्या करती है कंपनी?
Scoda Tubes एक स्टील पाइप्स बनाने वाली कंपनी है. ये कंपनी ऑयल एंड गैस, पावर, फार्मा, केमिकल्स और ट्रांसपोर्ट जैसे सेक्टरों में इस्तेमाल होने वाली स्टेनलेस स्टील सीमलेस और वेल्डेड ट्यूब्स बनाती है. इसका प्लांट गुजरात के मेहसाणा में है.
उत्पादन क्षमता: सीमलेस ट्यूब की सालाना क्षमता 10,068 मीट्रिक टन है और वेल्डेड ट्यूब की 1,020 मीट्रिक टन.
खास बात ये है कि ये कंपनी कच्चा माल भी खुद ही बनाती है सीमलेस ट्यूब बनाने में होलो ट्यूब लगता है जो ये खुद ही बनाती है. इससे इनकी लागत कम रहती है, क्वालिटी कंट्रोल अच्छा होता है और बाहरी सप्लायर पर निर्भरता भी घटती है.
क्लाइंट: कंपनी भारत के साथ-साथ 15 से ज्यादा देशों को उत्पाद बेचती है. FY24 में इसका 21% रेवेन्यू एक्सपोर्ट से आया, 47% रेवेन्यू इंजीनियरिंग कंपनियों से, 23% घरेलू डीलर्स से और 21% स्क्रैप और बची हुई होलो ट्यूब्स बेचकर आया था.
Scoda Tubes: पॉजिटिव
वैल्यू रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी खुद कच्चा माल बनाती है जिससे क्वालिटी बेहतर, लागत कम और सप्लाई फास्ट होती है. कंपनी की पकड़ विदेशी बाजारों में भी बढ़ रही है.
रिस्क
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के 10 सबसे बड़े ग्राहक मिलकर 58% रेवेन्यू लाते हैं. अगर इनमें से कोई ग्राहक छूट गया, तो कंपनी पर बड़ा असर पड़ेगा. कंपनी का कारोबार उन सेक्टरों से जुड़ा है जो निवेश पर निर्भर होते हैं, जैसे कि ऑयल एंड गैस, पावर आदि. मंदी या निवेश में गिरावट आने पर कंपनी का कामकाज प्रभावित हो सकता है.
Scoda Tubes IPO GMP
आईपीओ का जीएमपी 17 रुपये है इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 157 रुपये हो सकती है जो 12.14% के प्रॉफिट को दर्शाता है.
कंपनी के फाइनेंशियल्स
आंकड़े (करोड़ में) | 2 साल की वार्षिक वृद्धि (प्रति वर्ष %) | FY24 | FY23 | FY22 |
---|---|---|---|---|
रेवेन्यू | 43.6 | 400 Cr. | 305 Cr. | 194 Cr. |
EBIT | 123.9 | 42 Cr. | 23 Cr. | 9 Cr. |
नेट प्रॉफिट | 234.5 | 18 Cr. | 10 Cr. | 2 Cr. |
नेट वर्थ | 34.9 | 64 Cr. | 45 Cr. | 35 Cr. |
कुल कर्ज | 35.7 | 203 Cr. | 140 Cr. | 110 Cr. |
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. हम निवेशकों को यह भी सचेत करते हैं कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश का फैसला ना करें.
Latest Stories

OYO का नया दांव, IPO प्लान के लिए SoftBank के साथ होगी अहम मीटिंग; मिल सकती है मंजूरी

Scoda Tubes IPO: मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स, 4.37 गुना सब्सक्रिप्शन; GMP दे रहा 15% लिस्टिंग गेन के संकेत

Waaree और Premier Energies के बाद एक और सोलर कंपनी का IPO, 3000 करोड़ तक साइज! क्या दोहराएगी इतिहास?
