Shadowfax IPO: सुस्त हुई शुरूआत, अभी तक महज 0.16 गुना सब्सक्राइब, GMP ने पकड़ी तेजी, 5.24% लिस्टिंग गेन का हिंट
Shadowfax Technologies का IPO 20 जनवरी से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इसमें 33 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है. पहले दिन सब्सक्रिप्शन की शुरुआत सुस्त रही. हालांकि GMP बढ़कर ₹7.5 पहुंच गया है, जो करीब 5–6% लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है.
Shadowfax IPO: लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस कंपनी Shadowfax Technologies Ltd का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO आज 20 जनवरी, मंगलवार से से खुल गया है. यह 22 जनवरी तक निवेश के लिए खुला रहेगा. Shadowfax इस IPO के जरिए कुल ₹1,907 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है. हालांकि इसके सब्सक्रिप्शन की शुरुआत धीमी हुई. दोपहर तक ये महज 0.16 गुना ही सब्सक्राइब हो पाया है. हालांकि इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP में तेजी देखने को मिली है.
कितनी मिली बोलियां?
सब्सक्रिप्शन के मोर्चे पर पहले दिन आंकड़े थोड़े फीके नजर आए. चित्तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक 20 जनवरी 2026 दोपहर 12:14 बजे तक IPO कुल 0.16 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी में 0.69 गुना, QIB यानी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (एक्स एंकर) में 0.00 गुना और NII कैटेगरी में 0.10 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया.
प्राइस बैंड और आईपीओ स्ट्रक्चर
कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड ₹118 से ₹124 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. यह पब्लिक इश्यू फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल यानी OFS का मिश्रण है. Shadowfax इस IPO के जरिए कुल ₹1,907 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है. इसमें से ₹1,000 करोड़ नए शेयर जारी कर जुटाए जाएंगे, जबकि ₹907 करोड़ OFS के जरिए आएंगे.
GMP क्या दे रहा सिग्नल?
इंवेस्टरगेन के मुताबिक Shadowfax IPO का लेटेस्ट GMP आज ₹7.5 दर्ज किया गया है. ये अपने अपर प्राइस बैंड ₹124 के मुकाबले ₹131.5 पर लिस्ट हो सकता है. यानी निवेशकों को करीब 6.05% के लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. इसके जीएमपी में सुधार देखने को मिला है. 19 जनवरी को ये 6 रुपये था.
कौन है बुक लीड मैनेजर?
Shadowfax IPO के लिए ICICI Securities, Morgan Stanley India और JM Financial को लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है. इसका अलॉटमेंट डेट 23 जनवरी 2026 माना जा रहा है. वहीं कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 28 जनवरी 2026 को हो सकती है.
कंपनी की ताकत
जून 2016 में स्थापित Shadowfax Technologies Ltd भारत की जानी-मानी लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है. कंपनी ई-कॉमर्स एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी के साथ-साथ कई वैल्यू एडेड सर्विसेज देती है. इसके सर्विस पोर्टफोलियो में ई-कॉमर्स और D2C डिलीवरी, हाइपरलोकल और क्विक कॉमर्स के तहत कुछ घंटों या उसी दिन डिलीवरी, और Shadowfax Flash ऐप के जरिए SMS व पर्सनल कूरियर सर्विस शामिल हैं.
कंपनी का लॉजिस्टिक्स नेटवर्क भी काफी मजबूत है. 30 सितंबर 2025 तक Shadowfax के पास देशभर में 4,299 टचपॉइंट्स हैं, जिनमें फर्स्ट और लास्ट माइल सेंटर और सॉर्ट सेंटर शामिल हैं. कंपनी 14,758 पिन कोड्स में अपनी सेवाएं देती है. इसके अलावा Shadowfax के पास 3.50 मिलियन स्क्वायर फीट से ज्यादा का ऑपरेशनल स्पेस है. इसमें 53 सॉर्ट सेंटर शामिल हैं.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.