Shreeji IPO: 58 गुना सब्सक्राइब आईपीओ की आज अग्निपरीक्षा, लिस्टिंग पर 13.49% मुनाफे की उम्मीद, क्या कसौटी पर उतरेगा खरा
मेनबोर्ड आईपीओ श्रीजी शिपिंग ग्लोबल की आज मार्केट में एंट्री होने वाली है. सब्सक्रिप्शन के दौरान इस पर निवेशकों ने खूब प्यार लुटाया था. अब देखना होगा कि लिस्टिंग पर उनका यही भरोसा क्या फायदे में बदलता है या नहीं. अनलिस्टेड मार्केट में इसमें ठीक-ठीक लिस्टिंग गेन मिलता नजर आ रहा है.
Shreeji Shipping Global IPO: निवेशकों की जबरदस्त दिलचस्पी बंटोरने वाला श्रीजी शिपिंग ग्लोबल का आईपीओ आज यानी 26 अगस्त को शेयर बाजार में दस्तक देने जा रहा है. ये BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट होगा. अनलिस्टेड मार्केट में इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) मुनाफे की ओर इशारा कर रहा है. हालांकि इसका जीएमपी पिछले चार दिनों से स्थिर बना हुआ है. ऐसे में आज इस आईपीओ की अग्निपरीक्षा है. देखना होगा कि ये निवेशकों की उम्मीद की कसौटी पर खरा उतरता है या नहीं.
यह मेनबोर्ड IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 19 अगस्त को खुला था और 21 अगस्त को बंद हुआ था, जबकि 22 अगस्त को शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल हुआ था.
कितना हो सकता है लिस्टिंग गेन?
इंवेस्टरगेन के मुताबिक Shreeji Shipping Global IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 26 अगस्त सुबह 5:56 बजे तक ₹34 रहा. कंपनी का इश्यू प्राइस ₹252 है. ऐसे में संभावित लिस्टिंग प्राइस ₹286 हो सकता है. यानी एक शेयर पर लगभग 13.49% का अनुमानित मुनाफा मिल सकता है.
IPO में निवेशकों ने दिखाई थी दिलचस्पी
- यह ₹410.71 करोड़ का बुक-बिल्ट इश्यू था, जिसमें 1.63 करोड़ नए शेयर जारी किए गए.
- कुल सब्सक्रिप्शन 58.10 गुना रहा.
- QIB (Qualified Institutional Buyers) कैटेगरी में 110.41 गुना की जबरदस्त मांग देखी गई.
- NII (Non-Institutional Investors) सेगमेंट में 72.70 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ.
- रिटेल निवेशकों ने भी अच्छा रिस्पांस दिया नतीजतन ये 21.94 गुना सब्सक्राइब हुआ.
यह भी पढ़ें: Vikram Solar vs Shreeji IPO: लिस्टिंग से पहले ही थमा GMP का पहिया, कल होगी एंट्री, अब मुनाफे पर नजर
फंड का इस्तेमाल कहां होगा?
डीआरएचपी के मुताबिक, कंपनी ₹251.18 करोड़ की रकम से सेकेंडरी मार्केट में Supramax कैटेगरी के ड्राइ बल्क कैरियर्स खरीदेगी. इसके अलावा ₹23 करोड़ का इस्तेमाल कुछ कर्जों की आंशिक या पूर्ण अदायगी में किया जाएगा. बाकी पैसा जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए रखा गया है.
आईपीओ का संचालन और रजिस्ट्रेशन
Beeline Capital Advisors Pvt. Ltd. ने बुक-रनिंग लीड मैनेजर की भूमिका निभाई. वहीं Bigshare Services Pvt. Ltd. ने रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी संभाली.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.