मंगलसूत्र बनाने वाली कंपनी ला रही ₹400 का IPO, GMP ने लगाई छलांग; Titan, Reliance जैसी कंपनियां हैं कस्टमर
Shringar House of Mangalsutra IPO निवेशकों के लिए नया अवसर लेकर आया है. 400 करोड़ रुपये के इस IPO का प्राइस बैंड 155-165 रुपये तय किया गया है और रिटेल निवेशक 14,850 रुपये से इसमें निवेश कर सकते हैं. कंपनी 18 और 22 कैरेट गोल्ड से बने अमेरिकन डायमंड और स्टोन जड़े मंगलसूत्र तैयार करती है और इसके ग्राहक Titan, Reliance Retail और Damas Jewellery जैसे बड़े ब्रांड हैं.
Shringar House of Mangalsutra IPO: मंगलसूत्र बनाने वाली कंपनी Shringar House of Mangalsutra अपना IPO ला रही है. निवेशकों को जल्द ही इसमें निवेश करने का मौका मिलेगा. सब्सक्रिप्शन से पहले ही इसके GMP में जोरदार तेजी आई है. तो चलिए आपको बताते हैं कि ये IPO कब दस्तक देगा. साथ ही जानेंगे कि आज इसका GMP क्या है और GMP के मुताबिक कितना लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.
कब मिलेगा निवेश का मौका
Shringar House of Mangalsutra IPO में निवेश का मौका 10 सितंबर 2025 से मिलने वाला है. यह IPO 12 सितंबर तक निवेश करने के लिए खुला रहेगा. वहीं इसका अलॉटमेंट 15 सितंबर 2025 को होने की उम्मीद है और इसकी संभावित लिस्टिंग 17 सितंबर 2025 है.
400.95 करोड़ रुपये के इस बुक बिल्डिंग इश्यू में 2.43 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. इस IPO में ऑफर फॉर सेल नहीं है, इसका मतलब IPO से मिलने वाला सारा पैसा कंपनी के पास जाएगा.
निवेश के लिए कितने रुपये की है जरूरत
Shringar House of Mangalsutra IPO का प्राइस बैंड 155-165 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. वहीं इसके एक लॉट में 90 शेयर हैं. रिटेल निवेशकों को इसमें निवेश करने के लिए 14,850 (90 शेयर) रुपये की जरूरत पड़ेगी.
GMP में उछाल
Shringar House of Mangalsutra IPO के GMP में शनिवार को जोरदार तेजी आई है. investorgain.com के मुताबिक शनिवार को इसका GMP बढ़कर 23 रुपये पर पहुंच गया है. यह अपने प्राइस 165 रुपये के मुकाबले 188 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. GMP के मुताबिक निवेशकों को 13.94 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर 2,070 रुपये का मुनाफा होने की उम्मीद है.
क्या करती है कंपनी
Shringar House of Mangalsutra लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जिसकी स्थापना जनवरी 2009 में हुई थी. इसका मुख्य काम भारत में अलग-अलग तरह के खूबसूरत मंगलसूत्र बनाना और उनका डिजाइन तैयार करना है. यह कंपनी B2B बिजनेस करती है, यानी यह सीधे ग्राहकों को नहीं बल्कि दुकानों और कंपनियों को अपना सामान बेचती है. यह कंपनी 18 और 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल करके अमेरिकन डायमंड, मोती और रंगीन पत्थरों से सजे मंगलसूत्र बनाती है.
इसके ग्राहकों में बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियां, थोक व्यापारी और देशभर के रिटेलर शामिल हैं. कंपनी का नेटवर्क बहुत बड़ा है. इसकी पहुंच भारत के 24 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में है. साथ ही, कंपनी ने अपना कारोबार विदेशों में भी फैलाया है और अब UK, USA, UAE, न्यूजीलैंड और फिजी जैसे देशों में भी अपने प्रोडक्ट बेचती है.
इस कंपनी के कुछ प्रमुख ग्राहकों में मलाबार गोल्ड, टाइटन, GRT ज्वैलर्स, रिलायंस रिटेल और यहां तक कि दुबई की दमास ज्वैलरी जैसे बड़े नाम शामिल हैं. 31 मार्च 2025 तक की बात करें तो, कंपनी ने 34 बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियों, 1,089 थोक विक्रेताओं और 81 रिटेल दुकानों को अपने प्रोडक्ट सप्लाई किए हैं.
कैसा है वित्तीय प्रदर्शन
Shringar House of Mangalsutra लिमिटेड कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. 31 मार्च 2024 की तुलना में 31 मार्च 2025 तक के साल में कंपनी की कुल आय में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और उसके कर के बाद मुनाफे (PAT) में 96 फीसदी का जबरदस्त इजाफा हुआ.
इसका मतलब है कि कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले इस साल लगभग दोगुना मुनाफा कमाया है. इस दौरान कंपनी की आय 1,102.71 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,430.12 करोड़ रुपये पहुंच गई है. साथ ही PAT 31.11 करोड़ रुपये से बढ़कर 61.11 करोड़ रुपये हो गया है.
यह भी पढ़ें: Titagarh Rail, Cochin Shipyard, SAIL समेत 100+ कंपनियां देंगी डिविडेंड और बोनस, देखें पूरी लिस्ट
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.