Smartworks IPO ने पहले ही दिन लूट ली सुर्खियां, NII ने कर लिया फुल सब्सक्राइब; GMP लगातार भर रहा उड़ान
एक तेजी से उभरती कंपनी ने शेयर बाजार में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. पहले ही दिन इसका IPO निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. यह पेशकश ऑफिस स्पेस इंडस्ट्री में सक्रिय है और कंपनी की ग्रोथ की रफ्तार इसे एक दिलचस्प निवेश दिखा रही है.

Smartworks IPO Day 1: देश में तेजी से बढ़ रहे कोवर्किंग स्पेस सेक्टर में एक बड़ी हलचल हुई है. गुरुग्राम की प्रमुख ऑफिस स्पेस प्रोवाइडर कंपनी Smartworks Coworking Spaces Ltd ने आज यानी गुरुवार, 10 जुलाई को अपना आईपीओ (IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए खोल दिया है. कंपनी की इस पेशकश को निवेशकों का सकारात्मक रिस्पॉन्स मिला है. पहले ही दिन इसका 50 फीसदी हिस्सा सब्सक्राइब हो चुका है.
किससे कितना मिला सब्सक्रिप्शन
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) से मिले आंकड़ों के मुताबिक, पहले दिन कंपनी के 1.04 करोड़ शेयरों के मुकाबले 52.21 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. खास बात ये रही कि नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों का कोटा पहले ही दिन पूरी तरह भर गया, जबकि रिटेल निवेशकों का हिस्सा 57 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. इससे संकेत मिलता है कि कंपनी को बाजार में अच्छा भरोसा मिल रहा है, खासकर उन निवेशकों से जो ग्रोथ-ओरिएंटेड कंपनियों की तलाश में हैं.
IPO की डिटेल्स
Smartworks ने अपने IPO का प्राइस बैंड 387 रुपये से 407 रुपये प्रति शेयर तय किया है. प्रत्येक शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये है, और टिक साइज 1 रुपये रखा गया है. यह इश्यू 14 जुलाई, सोमवार तक खुला रहेगा. कंपनी के शेयर NSE और BSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट किए जाएंगे. शेयरों का अलॉटमेंट 15 जुलाई को तय किया जाएगा, जबकि संभावित लिस्टिंग की तारीख 17 जुलाई मानी जा रही है.
इस IPO के लिए JM Financial, BOB Capital Markets और IIFL Capital Services को बुक रनिंग लीड मैनेजर्स नियुक्त किया गया है. वहीं, Kotak Mahindra Bank और HDFC Bank स्पॉन्सर बैंक के रूप में जुड़े हैं. रजिस्ट्रार की भूमिका MUFG Intime India Pvt Ltd निभा रही है.
क्या है कंपनी का GMP?
कंपनी ग्रे मार्केट में भी अच्छा परफॉर्म कर रही है. बीते तीन दिन से कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में लगातार बढ़ रहे हैं. 8 जुलाई को जीएमपी 28 रुपये थी जो 10 जुलाई को तेजी के साथ 34 रुपये पर पहुंच गई. यानी अगर ग्रे मार्केट के आंकड़े सही साबित हुए तो कंपनी के शेयर 8 फीसदी की तेजी के साथ 441 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं.
अगर आप भी इस कंपनी में निवेश की योजना बना रहे हैं जो इससे पहले पढ़ें ये रिपोर्ट: Smartworks IPO पर दांव लगाएं या नहीं, Bajaj Broking, Ventura समेत इन 3 दिग्गजों ने बताई सच्चाई
क्या करती है कंपनी?
Smartworks का बिजनेस मॉडल उन कंपनियों के लिए खास है जो रेडी-टू-यूज और फ्लेक्सिबल ऑफिस स्पेस की तलाश में हैं. कंपनी लैंडलॉर्ड्स से बड़ी प्रॉपर्टी लीज पर लेती है और उसे बड़े कॉर्पोरेट्स को सब-लीज कर देती है. इस समय Smartworks के पास 48 ऑपरेशनल सेंटर्स हैं, जिनमें 1.9 लाख से ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी है. कंपनी 8.31 मिलियन स्क्वायर फीट एरिया पहले ही ऑपरेट कर रही है, जबकि 0.7 मिलियन स्क्वायर फीट स्पेस पर काम जारी है. इसके अलावा 1.7 मिलियन स्क्वायर फीट अतिरिक्त स्पेस लीज पर लिया जा चुका है, जिस पर कब्जा मिलना बाकी है. इन सभी आंकड़ों को मिलाकर Smartworks का कुल पोर्टफोलियो जल्द ही 10 मिलियन स्क्वायर फीट को पार कर जाएगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Anthem Biosciences IPO में पैसा लगाएं या नहीं? SBI सिक्योरिटीज ने दी ये सलाह; जानें- रिस्क फैक्टर

रिन्यूएबल सेक्टर का सबसे बड़ा IPO! INOX क्लीन एनर्जी जुटाएगी 6000 करोड़ रुपये, फाइल किया ड्राफ्ट पेपर

Aggcon IPO: हरियाणा की ये कंपनी ला रही आईपीओ, 332 करोड़ के फ्रेश इश्यू और 94 लाख के OFS से जुटाएगी रकम
