सूरत की इस इंडस्ट्रियल कंपनी ने सेबी को भेजा सीक्रेट प्लान, IPO से 700 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी, जानें डिटेल्स
मात्र 10 साल पुरानी कंपनी ने कुछ ऐसा किया है जो बड़ी-बड़ी कंपनियां भी सोचकर करती हैं. बिना शोर-शराबे के कंपनी ने IPO के लिए खास रास्ता चुना है. ये तरीका हाल के दिनों में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और कई दिग्गज कंपनियां इसे अपना चुकी हैं. आखिर क्यों?
Steamhouse IPO: देशभर में इंडस्ट्रियल स्टीम और गैस सप्लाई करने वाली कंपनी स्टीमहाउस इंडिया अब पब्लिक इन्वेस्टर्स से पूंजी जुटाने की तैयारी में है. कंपनी ने IPO के लिए कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग रूट अपनाया है, जिससे वह बिना ज्यादा जानकारी पब्लिक किए सेबी के पास शुरुआती कागजात जमा कर सकती है. माना जा रहा है कि कंपनी इस इश्यू से 500 से 700 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.
स्टीमहाउस इंडिया क्या करती है?
सूरत स्थित स्टीमहाउस इंडिया की शुरुआत 2014 में हुई थी, जो संजू ग्रुप की इंडस्ट्रियल विरासत से निकली है. कंपनी अभी देशभर में 167 से ज्यादा इंडस्ट्रियल क्लाइंट्स को स्टीम और गैस सप्लाई करती है. FY24 में कंपनी का राजस्व 291.71 करोड़ रुपये रहा और शुद्ध मुनाफा 25.97 करोड़ रुपये.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल कंपनी अहमदाबाद (पिराणा), दहेज SEZ, वलसाड (वापी), अंकलेश्वर, झगड़िया, नंदेसरी जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में अपने ऑपरेशन का विस्तार कर रही है. साथ ही आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी विस्तार की योजना है. इस IPO से जुड़ी कीमत, लॉट साइज और डेट्स की डिटेल्स सार्वजनिक होने में अभी वक्त लगेगा.
यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी की वो गलतियां जिससे डूबा RCOM, कभी कहलाता था मल्टीबैगर, अब 100000 को बना दिए 210 रुपये
क्या है प्री-फाइलिंग रूट?
इस खास रूट के तहत कंपनी IPO का ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) सीधे पब्लिक नहीं करती, बल्कि पहले सेबी और स्टॉक एक्सचेंजों के साथ निजी तौर पर कागजात दाखिल करती है. इससे कंपनियों को 18 महीने तक का वक्त मिलता है इश्यू लाने के लिए. जबकि ट्रेडिशनल रूट में यह समय सीमा 12 महीने की होती है.
स्टीमहाउस इंडिया की तरह ही हाल में कई कंपनियां – जैसे शैडोफैक्स, फिजिक्सवाला, बोट, टाटा कैपिटल और स्विगी, इस विकल्प को अपना चुकी हैं. वजह है ज्यादा समय, कम पब्लिक प्रेशर और लचीलापन.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.