Crizac Limited IPO: पहले दिन 48 फीसदी भरा इश्यू, GMP भी वार्मअप के बाद दौड़ लगाने को तैयार

Crizac Limited IPO जुलाई 2025 में खुला किसी मेनबोर्ड कंपनी का पहला इश्यू है. कंपनी को भारतीय बाजार से 860 करोड़ रुपये जुटाने हैं. इश्यू को निवेशकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है, जिसके चलते पहले ही दिन इश्यू 48 फीसदी से ज्यादा भर गया है.

Crizac IPO के 4 जुलाई तक होगा सब्सक्रिप्शन Image Credit: money9live

B2B Education Platform Crizac Limited के आईपीओ को पहले दिन ही 48 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिल गया है. 2011 में बनी क्रिजैक लिमिटेड हायर एजुकेशन से जुड़े एजेंटों और ग्लोबल हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन के लिए एक बी2बी प्लेटफॉर्म है, जो ब्रिटेन, कनाडा, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन को इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के एडमिशन से जुड़े समाधान देती है.

कंपनी को भारतीय बाजार से 860 करोड़ रुपये जुटाने हैं. इसमें से 258 करोड़ रुपये कंपनी पहले ही एंकर इन्वेस्टर्स से जुटा चुकी है. इसके लिए कुल इश्यू में से एंकर इन्वेस्टर्स को 1,05,30,612 शेयर बेचे गए हैं. वहीं, बुधवार को पहले दिन सब्सक्रिप्शन के जरिये कंपनी 288.675 करोड़ रुपये जमा कर चुकी है. फिलहाल, सब्सक्रिप्शन के लिए दो दिन का समय बाकी है.

किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन?

Crizac Limited IPO को पहले दिन सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन NII यानी नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर कैटेगरी से मिला है. इस कैटेगरी में 65 फीसदी सब्सक्रिप्शन हुआ है. वहीं, रिटेल कैटेगरी में 63 फीसदी और QIB यानी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने 9 फीसदी सब्सक्रिप्शन किया है.

कैटेगरीसब्सक्रिप्शनरिजर्व शेयरशेयर बिडजमा रकम
क्यूआईबी0.0970,20,4076,47,27115.858
एनआईआई0.6552,65,30634,35,21584.163
रिेटल0.631,22,85,71477,00,152188.654
कुल0.482,45,71,4271,17,82,638288.675

GMP ने शुरू किया दौड़ना

GMP के लिहाज से देखा जाए, तो इश्यू को ग्रे मार्केट में भी निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. खासतौर पर सब्सक्रिप्शन शुरू होने के बाद GMP में उछाल देखा गया है, जो इश्यू के लिए लिस्टिंग गेन की उम्मीद बढ़ाने वाला है. Investorgain के लेटेस्ट डाटा के मुताबिक बुधवार शाम 5:30 Crizac IPO का GMP 32 रुपये रहा. इस तरह 245 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर 32 रुपये के GMP के साथ ग्रे मार्केट में शेयर की डिमांड 277 रुपये पर बनी हुई है, जो 13.06 फीसदी तक लिस्टिंग गेन का संकेत देती है.

यह भी पढ़ें: Crizac IPO: कर्ज जीरो, लंदन से बंपर कमाई, 76% की ताबड़तोड़ ग्रोथ; Bajaj Broking ने बताई मजबूती और कमियां

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.