Travel Food Services IPO: 2000 करोड़ जुटाएगी कंपनी, जानें प्राइस बैंड, लॉट साइज और ओपनिंग डेट
भारतीय शेयर बाजार में जारी IPO की बहार के मौसम में Travel Food Services ने भी अपने पब्लिक इश्यू का ऐलान कर दिया है. IPO से कंपनी 2000 करोड़ जुटाना चाहती है. जानते हैं इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड, लॉट साइज और ओपनिंग डेट क्या हैं.
Travel Food Services ने अपने 2000 करोड़ रुपये के आईपीओ का ऐलान कर दिया है. कंपनी भारत, मलेशिया और हांगकांग के एयरपोर्ट्स पर क्विक सर्विस रेस्टोरेंट संचालित करती है. बाजार नियामक सेबी को पेश किए गए DRHP के मुताबिक TFS यानी ट्रैवल फूड सर्विसेज का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 7 जुलाई, 2025 को ओपन होगा.
कौन मैनेज कर रहा इश्यू?
कंपनी के इश्यू मैनेज करने के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल को बुक-रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया है. वहीं, एमयूएफजी इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को इश्यू की रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है. इश्यू के तहत जारी किए जाने वाले शेयरों की फेस वैल्यू 1 रुपये रखी गई है.
कितना होगा प्राइस बैंड?
कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इश्यू का प्राइस बैंड 1045 से 1100 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. यह एक पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल बेस्ड इश्यू होगा, जिसमें कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा शेयर धारकों की तरफ से 2000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 1.82 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे.
कब से कब तक होगा सब्सक्रिप्शन?
TFS IPO के लिए सब्सक्रिप्शन की शुरुआत अगले सप्ताह सोमवार 7 जुलाई से होगी और बुधवार 9 जुलाई तक निवेशक इस इश्यू को सब्सक्राइब कर पाएंगे.
कितना होगा मिनिमम इन्वेस्टमेंट?
रिटेल कैटेगरी में इस इश्यू को सब्सक्राइब करने के लिए कम से कम 13,585 रुपये का निवेश करना होगा, क्योंकि 1045 से 1100 प्राइस बैंड के शेयरों का लॉट साइज 13 शेयर का रखा गया है.
कौन बेच रहा शेयर?
यह आईपीओ पूरी तरह से कपूर फैमिली ट्रस्ट की तरफ से 2,000 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के OFS पर आधारित है. इसमें एम्प्लोयी कैटेगरी में निवेश करने वालों को प्राइस बैंड पर प्रति शेयर 104 की छूट दी जाएगी.
कहां होगा आईपीओ की रकम का इस्तेमाल?
यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल पर आधारित है. ऐसे में कंपनी को इस इश्यू से मिली रकम नहीं मिलेगी. बल्कि पूरा पैसा शेयर बेचने वाले प्रमोटर्स और शेयर होल्डर्स को मिलेगा.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.