Crizac IPO: कर्ज जीरो, लंदन से बंपर कमाई, 76% की ताबड़तोड़ ग्रोथ; Bajaj Broking ने बताई मजबूती और कमियां

एक ऐसी भारतीय कंपनी जो विदेशों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बना रही है ब्रिज... और अब ला रही है 860 करोड़ रुपये का IPO! लेकिन क्या इसमें निवेश करना सही रहेगा? जानिए इस कंपनी के बिजनेस मॉडल, ग्रोथ आंकड़ों और उससे जुड़े कुछ खास जोखिमों के बारे में...

Crizac IPO के 4 जुलाई तक होगा सब्सक्रिप्शन Image Credit: money9live

विदेश में पढ़ाई करने का सपना देख रहे भारतीय छात्रों की बढ़ती तादाद ने एजुकेशन कंसल्टिंग सेक्टर को नई रफ्तार दी है. इसी सेक्टर की एक बड़ी कंपनी Crizac EdTech अब शेयर बाजार में दस्तक दे रही है. कंपनी का IPO 2 जुलाई से खुल गया है और 4 जुलाई 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा.

कंपनी क्या करती है?

Crizac एक B2B एजुकेशन प्लेटफॉर्म है, जो भारतीय छात्रों और विदेशों की यूनिवर्सिटीज के बीच पुल का काम करता है. यह कंपनी खासतौर पर यूके, कनाडा और आयरलैंड में उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए स्टूडेंट्स की भर्ती करती है. FY25 में कंपनी की कुल आय का 95 फीसदी यूके से आया और 60 फीसदी से अधिक आवेदन भारत से गए.

Crizac IPO का विवरण

Crizac की ताकत और कमजोरियां

Crizac का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है इसका मजबूत नेटवर्क इफेक्ट. कंपनी के प्लेटफॉर्म पर 75 देशों से 10,000 से ज्यादा एजेंट रजिस्टर्ड हैं, जो दुनियाभर के 170 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज से जुड़े हैं. जैसे-जैसे नए एजेंट और संस्थान जुड़ते हैं, नेटवर्क और मजबूत होता जाता है. इसके अलावा इनके पास 6 हजार के करीब स्टुडेंट्स बेस है.

Crizac के ज्यादातर एजेंट्स नॉन-एक्सक्लूसिव हैं, यानी वे Crizac के साथ-साथ उसके कंपटीटर्स के लिए भी काम कर सकते हैं. इसके अलावा, कंपनी की आय का 53 फीसदी केवल तीन यूनिवर्सिटीज से और 95 फीसदी यूके से आता है, जो एक बड़ा जोखिम हो सकता है.

यह भी पढ़ें: गोला-बारूद बनाकर इस शख्स ने कमा लिए 65000 करोड़, कभी बेचते थे फाउंटेन पेन की स्याही

ग्रोथ और वैल्यूएशन

बजाज ब्रोकिंग की रिपोर्ट के मुताबिक, FY23 से FY25 के बीच Crizac की रेवेन्यू ग्रोथ 76% और नेट प्रॉफिट ग्रोथ 18% सालाना रही है. कंपनी का ROE औसतन 43% और ROCE 45% के करीब रहा. हालांकि, 245 रुपये की ऊपरी कीमत पर कंपनी का P/E रेशियो 28 और P/B रेशियो 8.5 है, जो इसके लिस्टेड प्रतिस्पर्धियों से कहीं ज्यादा है.

IPO के बाद की स्थिति (Post-IPO)

विवरणआंकड़ा
मार्केट कैप (₹ करोड़)4,287
नेट वर्थ (₹ करोड़)503
प्रमोटर होल्डिंग (%)79.9
प्राइस-टू-अर्निंग रेशियो (P/E)28.0
प्राइस-टू-बुक रेशियो (P/B)8.5

कंपनी की फाइनेंस की हालत

प्रमुख वित्तीय आंकड़े (₹ करोड़)2 वर्षों की वार्षिक वृद्धि दर (%)FY25FY24FY23
राजस्व (Revenue)76.0850530274
EBIT (ब्याज और कर से पहले की कमाई)27.6167133103
PAT (कर के बाद मुनाफा)17.9153118110
नेट वर्थ51.3503339220
कुल कर्ज (Total Debt)0.0000
मूल्यांकन अनुपात3 साल का औसत (%)FY25 (%)FY24 (%)FY23 (%)
ROE (इक्विटी पर रिटर्न)42.836.342.250.1
ROCE (पूंजी पर रिटर्न)44.639.747.646.6
EBIT मार्जिन27.419.725.137.4
डेट-टू-इक्विटी अनुपात0.00.00.00.0

अगर आप एजुकेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं और तेज ग्रोथ वाली कंपनी की तलाश में हैं, तो Crizac आपके रडार पर हो सकती है. लेकिन कंपनी की राजस्व निर्भरता, उच्च वैल्यूएशन और पूरा इश्यू OFS होने की बातों को भी ध्यान में रखना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.