ऑर्डर बुक के सरताज निकले ये 4 इंफ्रा स्‍टॉक्‍स, L&T से लेकर HAL तक ने मारी बाजी, ब्रोकरेज फर्म के भी फेवरेट

सरकार की ओर से इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर फोकस बढ़ाने और इंडस्ट्रियल ग्रोथ के चलते इंफ्रा सेक्‍टर के स्‍टॉक्‍स में भी शानदार उछाल देखने को मिल रहा है. भविष्‍य की संभावनाओं को देखते हुए इनके ऑर्डर बुक में जबरदस्‍त बढ़ोतरी हुई है. इससे इनके रेवेन्‍यू में भी इजाफा हुआ है. इनके दमदार प्रदर्शन के चलते ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी इन्‍हें अपने टॉप पिक्‍स स्‍टॉक्‍स में जगह दी है.

इंफ्रा सेक्‍टर के इन स्‍टॉक्‍स में दिखा दम Image Credit: money9

Infra stocks in focus: इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सेक्टर के स्टॉक्स इन-दिनों निवेशकों के लिए सोने की खान साबित हो रहे हैं. ये कंपनियां बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स जैसे सड़क, रेलवे, मेट्रो, और बिजली परियोजनाओं में अपना योगदान देती हैं. सरकार के इंफ्रा सेक्‍टर पर बढ़ते फोकस और औद्योगिक उत्पादन की सकारात्मक रफ्तार ने इन स्टॉक्स को पंख दे दिए हैं. यही वजह है कि FY25 में चुनिंदा इंफ्रा कंपनियों के ऑर्डर में 28% तक की शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इनके दमदार ऑर्डर बुक और ग्रोथ की संभावनाओं को देखते हुए दिग्‍गज ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने भी इन्‍हें अपने टॉप पिक में शामिल किया है.

Larsen & Toubro

Larsen & Toubro जिसे L&T के नाम से भी जाना जाता है. यह भारत की दिग्गज मल्टीनेशनल कंपनी इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन और मैन्युफैक्चरिंग में बड़ा नाम है. यह कंपनी इमारतों, परिवहन प्रणालियों, बिजली वितरण नेटवर्क, तेल-गैस, थर्मल पावर और ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स में काम करती है. ट्रेडब्रेन्‍स के मुताबिक FY25 में L&T ने 2,55,734 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो FY24 के 2,21,113 करोड़ रुपये से 15.65% ज्यादा है. इतना ही नहीं कंपनी का शुद्ध मुनाफा भी 13.67% बढ़कर 17,673 करोड़ रुपये रहा. मई 2025 तक L&T का ऑर्डर बुक 5,79,100 करोड़ रुपये का है, जो इसकी मजबूत स्थिति को दर्शाता है. यही वजह है कि ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इसे अपनी टॉप पिक स्‍टॉक्‍स में शामिल किया है.

Hindustan Aeronautic

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी HAL डिफेंस सेक्‍टर का एक जाना-माना नाम है. यह देश के प्रमुख एयरोस्पेस और रक्षा निर्माता, विमान, हेलिकॉप्टर, इंजन और एवियोनिक्स के डाडिग्न, निर्माण और ओवरहॉल का काम करती है. इसके प्रोडक्‍टों में फाइटर विमान, प्रशिक्षण विमान, यूटिलिटी हेलिकॉप्टर और एडवांस फ्लाइट कंट्रोल सिस्‍टम शामिल हैं. FY25 में HAL का रेवेन्यू 2% बढ़कर 30,981 करोड़ रुपये रहा, जबकि शुद्ध मुनाफा 9.75% बढ़कर 8,364 करोड़ रुपये हो गया. अप्रैल 2025 तक इसका ऑर्डर बुक 1,84,000 करोड़ रुपये का है. ऐसे में आने वाले दिनों में भी इसकी स्थिति मजबूत दिखाई दे रही है.

Afcons Infrastructure

एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर भारत, दक्षिण एशिया, अफ्रीका और मध्य पूर्व में सड़क, रेलवे, मेट्रो, पुल, सुरंग, बांध, बंदरगाह और तेल-गैस प्रोजेक्ट्स में सक्रिय है. FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 5.42% घटकर 12,548 करोड़ रुपये रहा, लेकिन शुद्ध मुनाफा 8.22% बढ़कर 487 करोड़ रुपये हो गया. मार्च 2025 तक इसका ऑर्डर बुक 36,869 करोड़ रुपये रहा.

यह भी पढ़ें: इन डिफेंस म्‍यूचुअल फंड्स ने रिटर्न में मारी बाजी, 3 महीने में 60% तक दिया मुनाफा, क्‍या जारी रहेगी रैली

KEI Industries

KEI इंडस्ट्रीज पावर, कंट्रोल, सोलर और EV चार्जिंग केबल्स का निर्माता और निर्यातक है, जो 60 से ज्यादा देशों में अपनी सेवाएं देता है. यह पावर और रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए EPC समाधान भी प्रदान करता है. ट्रेड ब्रेन्‍स के मुताबिक FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 20.13% बढ़कर 9,736 करोड़ रुपये रहा, और शुद्ध मुनाफा 19.79% बढ़कर 696 करोड़ रुपये हो गया. इसके ऑर्डर बुक की बता करें तो मार्च 2025 तक ये 3,482.9 करोड़ रुपये का था.

क्यों है इन स्टॉक्स में दम?

ट्रेड ब्रेन्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का कहना है कि सरकार की इन्फ्रास्ट्रक्चर और रक्षा क्षेत्र पर बढ़ती निवेश नीतियों ने EPC कंपनियों के ऑर्डर बुक को मजबूत किया है. FY25 में 28% की ऑर्डर वृद्धि इस सेक्टर की रफ्तार को दर्शाती है. ऐसे में L&T और HAL समेत कुछ चुनिंदा स्‍टॉक्‍स को इसका फायदा मिल सकता है, हालांकि बाजार की गतिविधियों के हिसाब से रणनीति बनाना बेहतर होगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.