टाटा की सबसे बड़ी कंपनी के IPO की खबर से उछल पड़े ये शेयर, छप्‍पड़फाड़ पैसा कमाने का है मौका

टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी टाटा संस जल्‍द ही मार्केट अपना आईपीओ लॉन्‍च करने वाली है, इस खबर के सामने आते ही टाटा केमिकल्स समेत ग्रुप के अन्‍य शेयर उछल पड़ें, इनमें 10 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिली.

टाटा संस का आईपीओ जल्‍द होगा लॉन्‍च Image Credit: gettyimages

मार्केट में इनदिनों तमाम आईपीओ लॉन्‍च हो रहे हैं, इसी कड़ी में जल्‍द ही टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी टाटा संस भी शामिल होने वाली है. ऐसे में अगर आप टाटा ग्रुप के शेयर पर दांव लगाने की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक टाटा संस का आईपीओ अगले साल 2025 तक पेश किया जा सकता है. इस ऐलान से टाटा ग्रुप के तमाम शेयरों पर इसका सकारात्‍मक असर देखने को मिल रहा है. सोमवार को ग्रुप के कई बड़े शेयरों में उछाल देखने को मिला.

सूत्रों के मुताबिक टाटा संस के आईपीओ लॉन्‍च में आरबीआई का एक पेंच फंस गया है. ईटी नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने टाटा संस को स्टॉक एक्सचेंजों पर अनिवार्य लिस्टिंग से छूट देने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है. दरअसल साल 2023 में, RBI ने टाटा संस को प्राथमिक निवेश होल्डिंग कंपनी और टाटा कंपनियों के प्रमोटर को गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) के अपर लेयर के रूप में वर्गीकृत किया है. RBI के दिशा-निर्देशों के अनुसार, ऐसी संस्थाओं को अधिसूचना के तीन साल के अंदर लिस्‍ट होना जरूरी है. ऐसे में टाटा संस के अ2025 सितंबर तक एक्सचेंजों पर लिस्‍ट होने की उम्‍मीद है. हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

ये शेयर बनें रॉकेट

टाटा संस के आईपीओ लाने की खबर से टाटा ग्रुप के कई शेयर सोमवार को रॉकेट बन गए. टाटा केमिकल्स के शेयर जहां 10% से ज्‍यादा उछल गए तो वहीं टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में भी 6 फीसदी से ज्‍यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली. टाटा केमिकल्स का शेयर सोमवार को 10.28% बढ़कर 1,200 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जबकि टाटा इन्वेस्टमेंट सोमवार दोपहर 6% बढ़कर 7,225.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

टाटा संस के पास कितनी है हिस्‍सेदारी?

टाटा ग्रुप के पास न सिर्फ लिस्टेड टाटा समूह की कंपनियों में हिस्सेदारी है, बल्कि कई दूसरी लिस्टेड टाटा कंपनियों की आईपीओ-बाउंड फर्म में भी हिस्सेदारी है. टाटा संस में करीब 6 ट्रस्टों की 65.2 फीसदी हिस्सेदारी है. इनमें सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट (28%), रतन टाटा ट्रस्ट (23.6%), जेआरडी टाटा ट्रस्ट (4%), टाटा सोशल वेलफेयर ट्रस्ट (3.7%), टाटा एजुकेशन ट्रस्ट (3.7%), और आरडी टाटा ट्रस्ट (2.2%) शामिल हैं. इसके अलावा टाटा समूह की लगभग 7 लिस्टेड कंपनियां हैं, जिनकी टाटा संस में हिस्सेदारी है.