एंट्री से पहले इस IPO के GMP ने लगाई छलांग, 108% लिस्टिंग गेन का मौका, विजय केडिया का दांव, 718x सब्सक्राइब
TechD Cybersecurity आईपीओ 15 से 17 सितंबर तक खुला था. इसे सब्सक्रिप्शन दौरान बंपर रिस्पांस मिला था. इसे 700 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला था. 22 अगस्त यानी आज इसकी मार्केट में लिस्टिंग होने वाली है. इसका GMP तगड़े मुनाफे का इशारा कर रहा है.
TechD Cybersecurity Ltd. IPO: इस हफ्ते शेयर बाजार में हलचल मची हुई है. एक के बाद एक कई कंपनियों के आईपीओ मार्केट में दस्तक देंगे. इसी कड़ी में टेकडी साइबरसिक्योरिटी लिमिटेड का SME IPO भी शामिल है. इसकी आज यानी 22 अगस्त को मार्केट में एंट्री होने वाली है. इस कंपनी को टेक डिफेंस लैब के नाम से भी जाना जाता है. इसमें दिग्गज निवेशक विजय केडिया का भी दांव लगा हुआ है. इस आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के दौरान भी बपंर रिस्पांस मिला था. जिसके चलते ये 700 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था. अब निवेशकों की नजरें इसकी लिस्टिंग पर टिकी हुई है. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) तगड़े मुनाफे की ओर इशारा कर रहा है.
धमाकेदार हुआ था सब्सक्राइब
TechD Cybersecurity Ltd. IPO 718.30 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जो निवेशकों के जबरदस्त उत्साह को दर्शाता है. इसमें व्यक्तिगत निवेशक कैटेगरी में 726.06 गुना, QIB (एक्स एंकर) श्रेणी में 284.17 गुना और NII श्रेणी में 1,279.03 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
GMP भर रहा फर्राटा
इंवेस्टरगेन के मुताबिक TechD Cybersecurity Ltd. IPO का GMP 22 सितंबर 2025 को सुबह 6:00 बजे ₹210 दर्ज किया गया. इस लिहाज से ये अपने प्राइस बैंड 193 के मुकाबले ₹403 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 108.81% का धमाकेदार रिटर्न मिलने की उम्मीद है.
विजय केडिया की है हिस्सेदारी
TechD Cybersecurity में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 86.61 पर्सेंट है. बाकी 13.39 फीसदी हिस्सा पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है. इसमें दिग्गज निवेशक विजय केडिया का भी दांव है, कंपनी में उनकी 7.2 पर्सेंट हिस्सेदारी है. वहीं, Ativir फाइनेंशियल सर्विसेज की कंपनी में 1.25 पर्सेंट हिस्सेदारी है.
यह भी पढ़ें: गोली की तरह भागा ये डिफेंस स्टॉक, 52 हफ्ते का बनाया नया हाई, ₹33 से बढ़कर ₹108 पहुंचा, NSE से मिला ये बड़ा अप्रूवल
कितना था प्राइस बैंड?
गुजरात की कंपनी TechD Cybersecurity ने अपने IPO के जरिए 20.2 लाख नए शेयर जारी कर 38.99 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था. शेयर की कीमत 183-193 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.