अगले हफ्ते बाजार में रहेगी हलचल, Euro Pratik Sales समेत इन 5 कंपनियों के IPO में मिलेगा निवेश का मौका; देखें पूरी लिस्ट
यह हफ्ता निवेशकों के लिए कई मौके लेकर आ रहा है. चाहे आप बड़ा निवेश करना चाहें या छोटा, हर तरह के निवेशक के लिए कुछ न कुछ है. यूरो प्रातिक और वीएमएस टीएमटी जैसे बड़े आईपीओ बड़े निवेशकों को आकर्षित करेंगे, वहीं टेकडी साइबरसिक्योरिटी और संपत एल्यूमिनियम जैसे छोटे आईपीओ छोटे निवेशकों के लिए अच्छे हैं.
IPO calendar: अगले हफ्ते भारत के शेयर बाजार में 5 नए IPO आने वाले हैं. ये IPO मेनबोर्ड और एसएमई दोनों के लिए होंगे. इनमें बिल्डिंग मैटेरियल से लेकर टेक्नोलॉजी तक की कंपनियां शामिल हैं. इनमें से कुछ बड़े IPO हैं, तो कुछ छोटे, जो छोटे निवेशकों के लिए खास हैं. आइए, इनके बारे में विस्तार से जानते है.
मेनबोर्ड IPO
यूरो प्रातिक सेल्स (Euro Pratik Sales) यह कंपनी सजावटी लैमिनेट्स और सतह सामग्री बनाती है. यह IPO 451 करोड़ रुपये का होगा. यह 16 सितंबर को खुलेगा और 18 सितंबर को बंद होगा. शेयर की कीमत 235 से 247 रुपये के बीच होगी. यह IPO BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होगा. इसकी व्यवस्था एक्सिस कैपिटल कर रही है. यह उन निवेशकों के लिए अच्छा मौका हो सकता है, जो बड़ी कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं. |
वीएमएस टीएमटी (VMS TMT) यह गुजरात की कंपनी टीएमटी बार्स (थर्मो-मैकेनिकली ट्रीटेड बार्स) बनाती है. यह बिल्डिंग बनाने में इस्तेमाल होते हैं. इसका IPO 148 करोड़ रुपये का है और 17 सितंबर से 19 सितंबर तक खुलेगा. शेयर की कीमत 94 से 99 रुपये के बीच होगी. यह भी BSE और NSE पर लिस्ट होगा. इसकी मैनेजमेंट अरिहंत कैपिटल कर रही है. यह उन लोगों के लिए अच्छा है, जो बिल्डिंग से जुड़ी कंपनियों में रुचि रखते हैं. |
SME IPO
छोटे निवेशकों के लिए SME सेगमेंट में भी कई मौके हैं. ये छोटी कंपनियां हैं, लेकिन इनमें निवेश का अच्छा मौका हो सकता है.
टेकडी साइबरसिक्योरिटी यह कंपनी साइबरसिक्योरिटी से जुड़ी है और इसे मशहूर निवेशक विजय केडिया का समर्थन है. इसका IPO 39 करोड़ रुपये का है और 15 सितंबर से 17 सितंबर तक खुलेगा. शेयर की कीमत 183 से 193 रुपये होगी. यह छोटे निवेशकों के लिए टेक्नोलॉजी क्षेत्र में निवेश का अच्छा मौका हो सकता है. |
संपत एल्यूमिनियम यह कंपनी भी बिल्डिंग मैटेरियल से जुड़ी है और इसका IPO 30.53 करोड़ रुपये का है. यह 17 सितंबर से 19 सितंबर तक खुलेगा. शेयर की कीमत 114 से 120 रुपये होगी. |
जेडी केबल्स यह कंपनी अच्छी क्वालिटी के केबल्स और कंडक्टर्स बनाती है. इसका IPO 96 करोड़ रुपये का है, जिसमें 63 लाख शेयर बेचे जाएंगे. शेयर की कीमत 144 से 152 रुपये होगी. |
पहले से खुले IPO
दो अन्य IPO पिछले हफ्ते शुरू हुए थे और अगले हफ्ते तक चलेंगे.
एलटी एलेवेटर यह कंपनी 39.37 करोड़ रुपये का IPO लेकर आई है. यह 12 सितंबर से 16 सितंबर तक खुला रहेगा. शेयर की कीमत 76 से 78 रुपये है. यह BSE NSE पर लिस्ट होगा. |
एयरफ्लो रेल टेक्नोलॉजी यह कंपनी रेलवे के लिए पार्ट्स बनाती है और वंदे भारत ट्रेन की लोकप्रियता के कारण चर्चा में है. इसका IPO 91.10 करोड़ रुपये का है और यह 11 सितंबर से 15 सितंबर तक खुला रहेगा. शेयर की कीमत 140 रुपये है. |
निवेशकों के लिए क्या खास है?
इन सभी IPO में अलग-अलग क्षेत्रों की कंपनियां शामिल हैं, जैसे बिल्डिंग मैटेरियल, टेक्नोलॉजी, और रेलवे. बड़े निवेशक मेनबोर्ड IPO में ज्यादा रुचि ले सकते हैं, जबकि छोटे निवेशक SME IPO की ओर आकर्षित हो सकते हैं. बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद निवेशकों का उत्साह बना हुआ है.
निवेश से पहले इन बातों का दें ध्यान
यह देखें कि कितने लोग इन आईपीओ में निवेश कर रहे हैं. ज्यादा सब्सक्रिप्शन का मतलब है कि लोग कंपनी पर भरोसा कर रहे हैं. ग्रे मार्केट प्रीमियम बाजार में शेयर की अनौपचारिक कीमत होती है, जो यह बताती है कि लोग आईपीओ को लेकर कितने उत्साहित हैं. हर कंपनी के बारे में अच्छे से पढ़े. उनके बिजनेस मॉडल, भविष्य की योजनाएं, और वित्तीय स्थिति को समझें. शेयर बाजार में निवेश में जोखिम होता है. इसलिए, जितना पैसा आप खो सकते हैं, उतना ही निवेश करें.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.