Toss The Coin IPO का GMP बना रॉकेट, लिस्टिंग के दिन ही डबल हो सकता है पैसा

Toss The Coin चेन्नई की कंपनी है. B2B तकनीकी संगठनों के साथ ग्राहकों को कस्टम मेड मार्केटिंग सर्विसेज प्रदान करती है. IPO के जरिये जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी मुख्य रूप से माइक्रोसर्विसेज एप्लीकेशन के डेवलपमेंट, नए ऑफिस को खोलने और वर्किंग कैपिटल को पूरा करने के लिए करेगी.

Toss the Coin IPO का GMP लिस्टिंग पर पैसा डबल होने का संकेत दे रहा है. Image Credit: @Tv9

IPO के जरिये Toss The Coin प्राइमरी मार्केट में एंट्री करने के लिए तैयार है. सब्सक्रिप्शन के लिए कंपनी अपना IPO 10 दिसंबर को पब्लिक करेगी. 12 दिसंबर तक निवेशक इसमें पैसे लगा सकते हैं. IPO के जरिये कंपनी का लक्ष्य 9.17 करोड़ रुपये जुटाने का है. ग्रे मार्केट में कंपनी बंपर मुनाफे का संकेत दे रही है.

Toss The Coin का GMP

इन्वेस्टगेन वेबसाइट के मुताबिक ग्रे मार्केट में कंपनी अच्छे मुनाफे के साथ BSE SME पर लिस्ट हो सकती है. IPO का GMP शनिवार, 7 दिसंबर को 109.89 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्टिंग का संकेत दे रहा है. वहीं कंपनी की ओर से IPO के लिए जारी प्राइस बैंड 171-182 रुपये है. जीएमपी के अनुसार, कंपनी की लिस्टिंग 200 रुपये की बढ़त के साथ 382 रुपये पर हो सकती है.

IPO की जानकारी

Toss The Coin के IPO प्राइस बैंड 172-182 रुपये प्रति शेयर तय किया गया. IPO के जरिये कंपनी 5.04 लाख इक्विटी से 9.17 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य बना रही है. IPO के जरिये कंपनी पूरी तरह से फ्रेश इश्यू लेकर आई है. IPO के एक लॉट में 600 शेयर शामिल है जिसके लिए निवेशकों को न्यूनतम 1,09,200 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

कंपनी की कब होगी लिस्टिंग?

Toss The Coin IPO की लिस्टिंग 17 दिसंबर को BSE SME पर होगी. जारी IPO का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए है, 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और बचे 15 फीसदी गैर संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व है.

क्या करती है कंपनी?

Toss The Coin चेन्नई की कंपनी है. B2B तकनीकी संगठनों के साथ ग्राहकों को कस्टम मेड मार्केटिंग सर्विसेज प्रदान करती है. IPO के जरिये जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी मुख्य रूप से माइक्रोसर्विसेज एप्लीकेशन के डेवलपमेंट, नए ऑफिस को खोलने और वर्किंग कैपिटल को पूरा करने के लिए करेगी.

Disclaimer: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories

Airfloa Rail Technology IPO: GMP भर रहा फर्राटा, 125% लिस्टिंग गेन का संकेत, फिर भी पहले दिन डबल नहीं होगा पैसा, यहां फंसा पेच

मैदा-सूजी-सत्तू बनाने वाली कंपनी ला रही 408 करोड़ का IPO, 306-322 प्राइस बैंड, इस दिन से सब्सक्रिप्शन शुरू

Euro Pratik Sales IPO का सुस्त रहा सब्सक्रिप्शन, दूसरे दिन तक 0.70 गुना सब्सक्राइब; GMP भी धड़ाम!

VMS TMT IPO: टूट पड़े निवेशक, पहले ही दिन 840% सब्सक्रिप्शन, GMP दे रहा बंपर लिस्टिंग गेन का संकेत

दिवाली, धनतेरस और GST कट से सोना भरेगा उड़ान, बढ़ेगी गहनों की खरीदारी; रिपोर्ट ने बताया त्‍योहारी सीजन का आउटलुक

इस ट्रांसफार्मर कंपनी के IPO का प्राइस बैंड तय, Adani Green से TATA Power तक हैं क्‍लाइंट, शेयर खरीद पर कर्मचारियों को मिलेगी छूट